ETV Bharat / state

CMO में तैनात इंस्पेक्टर का बेटा युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार, इंस्पेक्टर ने दिखाई दी धौंस- कुछ नहीं बिगाड़ सकते - Jaipur Bat Scandal

जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक इंस्पेक्टर के बेटे ने एक व्यक्ति की बैट से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके परिवार के सदस्यों की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है.

SON OF INSPECTOR ARRESTED
इंस्पेक्टर का बेटा युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 12:48 PM IST

मृतक की बहन कामिनी

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले इंस्पेक्टर के बेटे ने एक व्यक्ति को बैट से मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा सीएमओ में तैनात है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने धमकी देकर कहा था कि तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. परिवार का कहना है कि इस हत्या में आरोपी के परिवार का भी हाथ है. ऐसे में पुलिस अब सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपी क्षितिज शर्मा ने मंगलवार रात को बैट से ताबड़तोड़ वार कर मोहनलाल नाम के युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को अपनी गाड़ी में डालकर वह अस्पताल भी लेकर गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. इसी दौरान अपने भाई की तलाश में मृतक की बहन इंस्पेक्टर के घर भी पहुंची, इस पर इंस्पेक्टर ने उस पर अपनी पावर की धौंस दिखाई.

ये था पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है. आरोपी क्षितिज स्कूटी लेकर घर से बाहर गया था. मोहनलाल सड़क पर पैदल घूम रहा था. इस दौरान आरोपी क्षितिज और मृतक मोहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद क्षितिज अपनी स्कूटी को घर के अंदर खड़ी करके हाथ में बैट लेकर बाहर आया और मोहन पर बैट से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आरोपी के पिता भी घर से बाहर निकाल आए. क्षितिज के पिता सीसीटीवी फुटेज में मौके पर मौजूद दिख रहे हैं. इस हमले में मोहनलाल घायल होकर सड़क पर गिर गया और लहूलुहान हो गया था. जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने बैट से उस पर वार जारी रखा. वारदात के बाद आरोपी के परिवार के सदस्यों की मदद से लहुलूहान हालात में मोहन को कार में डालकर आरोपी उसे अस्पताल ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या, इंस्पेक्टर के बेटे पर आरोप - Murder In Jaipur

सीएमओ में तैनात है आरोपी के पिता : आरोपी के पिता इस्पेक्टर प्रशांत शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात है. हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जगदंबा नगर निवासी मृतक मोहनलाल दशहरा मैदान में सब्जी का ठेला लगाता था. वह नशा करने का भी आदी था. मृतक की तीन बहने हैं. वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ जगदंबा नगर में रहता था. मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : खेत पर खुले में सो रहे दंपती पर श्वानों का हमला, 15-20 जगह काट खाया - dogs attacked on couple

आरोपी की मां बोली- SMS में जाकर ढूंढ लो : मृतक की बहन कामिनी का कहना है कि बुधवार सुबह कॉलोनी में दूध लेने गई तो पड़ोसियों से पता चला कि उसके भाई मोहन के साथ मारपीट हुई है. इंस्पेक्टर के परिवार के लोग गाड़ी में डालकर उसे अस्पताल लेकर गए हैं. जब वह अपने भाई को ढूंढते हुए इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के घर पहुंची तो वहां इंस्पेक्टर ने उसे धमका कर कहा कि मैं इंस्पेक्टर हूं, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. आरोपी की मां ने भी कहा कि तुम्हारे भाई को सवाई मानसिंह अस्पताल में जाकर ढूंढ लो. इसके बाद काफी समय तक बहन अपने भाई को अस्पताल में तलाश करती रही. काफी समय बाद उसका भाई मोर्चरी में मिला. पीड़ित परिवार के मुताबिक करणी विहार थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. इस हत्या में आरोपी के परिवार ने भी सपोर्ट किया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. देर रात को आरोपी क्षितिज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी के परिवार के सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है.

मृतक की बहन कामिनी

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले इंस्पेक्टर के बेटे ने एक व्यक्ति को बैट से मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा सीएमओ में तैनात है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने धमकी देकर कहा था कि तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. परिवार का कहना है कि इस हत्या में आरोपी के परिवार का भी हाथ है. ऐसे में पुलिस अब सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपी क्षितिज शर्मा ने मंगलवार रात को बैट से ताबड़तोड़ वार कर मोहनलाल नाम के युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को अपनी गाड़ी में डालकर वह अस्पताल भी लेकर गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. इसी दौरान अपने भाई की तलाश में मृतक की बहन इंस्पेक्टर के घर भी पहुंची, इस पर इंस्पेक्टर ने उस पर अपनी पावर की धौंस दिखाई.

ये था पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है. आरोपी क्षितिज स्कूटी लेकर घर से बाहर गया था. मोहनलाल सड़क पर पैदल घूम रहा था. इस दौरान आरोपी क्षितिज और मृतक मोहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद क्षितिज अपनी स्कूटी को घर के अंदर खड़ी करके हाथ में बैट लेकर बाहर आया और मोहन पर बैट से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आरोपी के पिता भी घर से बाहर निकाल आए. क्षितिज के पिता सीसीटीवी फुटेज में मौके पर मौजूद दिख रहे हैं. इस हमले में मोहनलाल घायल होकर सड़क पर गिर गया और लहूलुहान हो गया था. जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने बैट से उस पर वार जारी रखा. वारदात के बाद आरोपी के परिवार के सदस्यों की मदद से लहुलूहान हालात में मोहन को कार में डालकर आरोपी उसे अस्पताल ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या, इंस्पेक्टर के बेटे पर आरोप - Murder In Jaipur

सीएमओ में तैनात है आरोपी के पिता : आरोपी के पिता इस्पेक्टर प्रशांत शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात है. हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जगदंबा नगर निवासी मृतक मोहनलाल दशहरा मैदान में सब्जी का ठेला लगाता था. वह नशा करने का भी आदी था. मृतक की तीन बहने हैं. वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ जगदंबा नगर में रहता था. मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : खेत पर खुले में सो रहे दंपती पर श्वानों का हमला, 15-20 जगह काट खाया - dogs attacked on couple

आरोपी की मां बोली- SMS में जाकर ढूंढ लो : मृतक की बहन कामिनी का कहना है कि बुधवार सुबह कॉलोनी में दूध लेने गई तो पड़ोसियों से पता चला कि उसके भाई मोहन के साथ मारपीट हुई है. इंस्पेक्टर के परिवार के लोग गाड़ी में डालकर उसे अस्पताल लेकर गए हैं. जब वह अपने भाई को ढूंढते हुए इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के घर पहुंची तो वहां इंस्पेक्टर ने उसे धमका कर कहा कि मैं इंस्पेक्टर हूं, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. आरोपी की मां ने भी कहा कि तुम्हारे भाई को सवाई मानसिंह अस्पताल में जाकर ढूंढ लो. इसके बाद काफी समय तक बहन अपने भाई को अस्पताल में तलाश करती रही. काफी समय बाद उसका भाई मोर्चरी में मिला. पीड़ित परिवार के मुताबिक करणी विहार थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. इस हत्या में आरोपी के परिवार ने भी सपोर्ट किया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. देर रात को आरोपी क्षितिज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी के परिवार के सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 5, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.