दुमकाः झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल गुरुवार को दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. जेल आईजी ने इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्युरिटी और कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का मुआयना किया और इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जेल प्रशासन को दिए. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दुमका में ओपन जेल बनेगा, इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हजारीबाग में हाई सिक्युरिटी जेल बनाने का प्रस्ताव है.
दुमका में बनेगा ओपन जेलः
जिला में जमीन मिलते ही हजारीबाग की तर्ज पर दुमका में भी ओपेन जेल का प्रयास किया जाएगा. साथ ही हजारीबाग में हाई सिक्युरिटी जेल बनेगी. ये बातें जेल आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने गुरुवार को दुमका केंद्रीय कारागार का निरीक्षण करने के बाद देर शाम परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. जेल आईजी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि दुमका में ओपेन जेल के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन मिलते ही यहां पर ओपेन जेल का काम शुरू कर दिया जाएगा.
इस जेल में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के साथ उस मापदंडों को पूरा करने वाले बंदियों को रखा जाएगा. ओपेन जेल में सरकारी प्रावधान के तहत उन्हें सुविधा दी जाएंगी. एक प्रकार से घर जैसा वातावरण महसूस होगा. एक सवाल पर जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि केंद्रीय जेल में अभी 2G का जैमर लगा हुआ है और अभी 4G-5G का जमाना आ गया है. इसके लिए सभी जेलों का सर्वे कराया जा रहा है, प्रस्ताव बनाकर जैमर को अपडेट किया जाएगा.
सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, कहा- कर्मियों की कमी दूर की जाएगीः
झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के यहां आने पर जेल प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने हर कक्ष का निरीक्षण किया और अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर से हर चीज की जानकारी ली. करीब पांच घंटे की मैराथन बैठक और वीडियो संवाद के बाद शाम परिसदन में मीडिया से बात की. जेल आईजी ने कहा कि जेल में कैदियों के रखरखाव उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि आधारभूत संरचना को विकसित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. साथ ही साथ परिसर को साफ-सुथरा रखना के लिए भी उनकी ओर से कहा गया है. उन्होंने कहा कि कैदियों को समय से न्यायालय में ले जाया जाए और जिन्हें जेल से रिलीज करना है. वह काम भी समय से पूरा हो इस पर विशेष ध्यान रखना को कहा गया है. जेल आईजी ने कहा कि कर्मचारियों की काफी कमी है और इसके लिए सरकार को अवगत कराया गया है.
हजारीबाग जेल में स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित कागजात का होगा डिजिटलाइजेशनः
जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में हजारीबाग जेल में काफी 1863 तक के कागजात मिले हैं. जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद व सीमांत गांधी जैसे महापुरुषों ने उस जेल में सजा काटी है. उनसे जुड़ी पुराने अभिलेखों को डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. जिससे प्रदेश के साथ साथ देश के इतिहास को सुरक्षित रखा जा सके.
इसे भी पढ़ें- प्रशासन की टीम ने किया गोड्डा मंडल कारा का औचक निरीक्षण, लोकसभा चुनाव को लेकर जेल में बंद कैदियों पर विशेष नजर
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग सेंट्रल जेल में रेड, 2 घंटे तक चली छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद