नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में सरेआम एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दो बदमाशों ने युवक पर गोली चली दी. इस फायरिंग में आर्यन नाम के लड़के को गोली लगी जिसे नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे डॉक्टरों ने एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के डीसीपी खुद घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है मामूली सी बात पर यहां चाकू बाजी और गोली चलना आम बात हो चुकी है .ताजा मामला जहांगीरपुरी थाना इलाके के सी ब्लॉक सब्जी मंडी से सामने आया है जहां शाम के वक्त भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया .बताया जा रहा है इस हमले में युवक को गोली लगी है जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय आर्यन नाम युवक घायल हुआ है. आर्यन जो की घटना स्थल के पास ही रहता है वह सब्जी मंडी के पास किसी काम से गया था तभी उस पर दो लोगों ने गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाली जगह पर हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
गोली पीड़ित आर्यन के गर्दन के पास लगी है. आनन फानन में घायल हालत में युवक को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया है. इस हमले के पीछे का क्या मकसद था हमलावरों ने युवक पर गोली क्यों चलाई यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. हालांकि शुरुआती जांच में पूरे मामले को आपसी झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है.
पुलिस कई अलग पहलुओं से भी जांच करते हुए इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो आर्यन नाम का युवक किसी अपराधिक मामले में गवाह था और आरोपियों द्वारा उस पर गवाही बदलने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन उसने आरोपियों की बात नहीं मानी जिसके चलते युवक पर हमला किया गया लेकिन अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. इसी के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने भी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पैदल मार्च किया जिससे अपराधियों मेंं पुलिस का खौफ बना रहे फिलहाल पुलिस कई अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : 'धूम मचाले' स्टाइल में छीनते थे मोबाइल, पुलिस ने 25 किलोमीटर तक खंगाले सीसीटीवी और दबोच लिया