ग्वालियर। एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि सरकार वन्य मामलों में आदिवासी, दलित और पिछडे़ वर्ग के लोगों पर दर्ज अपराधों की समीक्षा कर उन्हें वापस लेने पर विचार कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी जीत रही है और देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र की सत्ता में काबिज होने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम शनिवार को राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे और उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बाते कही.
गरीबों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेगी सरकार
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि "कांग्रेस अपना वजूद खो चुकी है. उसकी जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है. अब वह चाहे समीक्षा करे या भितरघातियों पर कार्रवाई करे, वह अब कहीं मैदान में ही नहीं है". उन्होंने कहा कि "प्रदेश सरकार 8 हजार से ज्यादा वन मामलों की समीक्षा करके इसमें आरोपी बनाए गए आदिवासियों के साथ ही दलित पिछडे़ वर्ग के लोगों को भी बड़ी राहत देने की कोशिश कर रही है. सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को हर हालत में राहत पहुंचाने के लिए संकल्पित है". डिप्टी सीएम ने कहा कि "प्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटें लोकसभा चुनाव में जीत रही है. आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश का नेतृत्व करेंगे".
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में चूहों के कारण खतरे में पड़ी दो अधिकारियों की नौकरी, सामने आई बड़ी लापरवाही सिंधिया के गढ़ में उजागर हुआ करोड़ों का घोटाला, जल प्रदाय योजना में चहेतों को पहुंचाया गया लाभ |
कांग्रेस का जनाधार खिसक चुका है
प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि "इस बार जो नारा दिया गया है, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार उसको साकार करेंगी. देश की जनता का अटूट विश्वास है, नेतृत्व पर भी और भारतीय जनता पार्टी पर भी". देवड़ा ने पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की 20 मई को होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस बहुत पहले से घबराई हुई है. कांग्रेस की जमीन और उनका जनाधार पूरी तरह से खिसक चुका है".