पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को पसंद किया है, लेकिन रिजल्ट जब आएगा तभी पता चलेगा क्या स्थिति है. गिनकर यह बता नहीं सकते हैं कि कितने सीटों पर हम जीत गए. बहरहाल, सभी सीटों पर हमारी अच्छी स्थिति है. हम लोग उन्मादी और भाजपाई नहीं है कि कुछ भी अफवाह उड़ा दें. तेजस्वी यादव को सभी ने पसंद किया है. उनके नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं.
तेजस्वी अकेले विश्वास के पात्र: जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पर विश्वास है. बीजेपी वालों को सोचना चाहिए कि 34 साल का एक नौजवान अकेले विश्वास का पात्र बना हुआ है. देख लीजिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, वित्त मंत्री, यूपी और असम से सीएम बिहार के दौरे पर आए हैं. लेकिन यहां की जनता को उनपर विश्वास नहीं है.
बीजेपी को जनता कभी माफ नहीं करेगी: जगदानंद ने साफ-साफ कहा कि बीजेपी को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करने वाली है. अपने हक के लिए खड़ी है. तेजस्वी यादव पर विश्वास है कि यही एक नौजवान है जो कहता है वह करता है. जबकि बीजेपी में एक भी आदमी नहीं है, जिसपर विश्वास प्राप्त किया है. ऐसे में जितनी बार दौरा करना है कर लें, कोई रोक नहीं सकता है.
बिहार अपने हक के लिए खड़ा है: बिहार में पांच चरणों के चुनाव समाप्त हो गए हैं और अब दो चरणों के चुनाव में 16 सीट बचे हैं. एनडीए के जितने दिग्गज आ रहे हैं सबके निशाने पर लालू प्रसाद यादव हैं. इस सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि "सबके निशाने पर बिहार की जनता है. कैसे इनको ठग लिया जाए, लेकिन बिहार इस बार हक के लिए खड़ा है और बिहार करिश्मा कर इस राष्ट्रस्तर पर दिखाएगा कि कैसे अपने हक के लिए लड़ा जाता है."
बीजेपी पांचवें चरण में बहुमत मिलने की बात कह रही है: एनडीए नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि बहुमत पांचवें चरण के चुनाव में ही मिल गया है. अब 400 के पार की लड़ाई है. इस पर जगतानंद सिंह ने कहा नीतीश कुमार तो 4000 के पार बोल रहे हैं. ये लोग कुछ भी बोलकर चले जा रहे हैं, लेकिन इन्हें पता चलेगा जब रिजल्ट आएगा. देश की जनता इनको नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि जब-जब देश में परिवर्तन हुआ है बिहार ने अगुवाई की है. इस बार भी बिहार की जनता एकजुट है.
तेजस्वी की सभा में भीड़ के आगे पीएम की सभा फीकी: सारण में लालू प्रसाद यादव ने खुद मोर्चा संभाला था. अब वहां क्या स्थिति है, क्योंकि वहां विवाद भी हुआ है. इस पर जगदानंद सिंह ने कहा लालू जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह तो किसी सभा में गए नहीं, जो भी बोलेंगे उनकी बात सब मानेगा और जनता उनपर विश्वास करेगा. जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की सभा में अपार भीड़ आ रही है. तेजस्वी यादव के तीन चार सभा में जितनी भीड़ आयी है कि प्रधानमंत्री सहित एनडीए के सभी नेताओं की अब तक हुई सभा में भी उतनी भीड़ नहीं आ पाई है.
ये भी पढ़ें