ETV Bharat / state

रायबरेली में 3 सियार का आतंक; बच्चे समेत 2 पर किया हमला, ग्रामीणों ने एक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला - Jackals Attack in Raebareli

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 4:48 PM IST

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव का है. बुधवार की सुबह 10 साल का बच्चा घर में नहा रहा था. घर का दरवाजा खुला था. अचानक सियार घर के अंदर आ गया और उस पर हमला कर दिया. लोग जैसे ही उसे बचाने के लिए दौड़े, सियार बाहर भाग निकला.

Etv Bharat
रायबरेली में सियार का आतंक. (Photo Credit; ETV Bharat)

रायबरेली: यूपी में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है. बहराइच-लखीपुर खीरी और पीलीभीत में जहां भेड़िया आतंक मचाए हुए है. वहीं रायबरेली में सियार का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां 3 सियार ने मिलकर एक बच्चे समेत 2 लोगों को हमला करके घायल कर दिया. इसके साथ ही एक गाय, भैंस और कुत्ते को भी सियार ने जख्मी किया. ग्रामीणों ने घेराबंदी करके एक सियार को गांव के किनारे बाग में मार गिराया. सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत है.

सियार के हमले के बारे में बताता पीड़ित बालक राज. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव का है. बुधवार की सुबह गांव के किनारे दुर्गेश का घर है. दुर्गेश के बेटे 10 साल के राज ने बताया कि वह अंदर नहा रहा था और घर का दरवाजा खुला था. अचानक सियार घर के अंदर आ गया और उस पर हमला कर दिया. लोग जैसे ही उसे बचाने के लिए दौड़े, सियार बाहर भाग निकला.

बताया जा रहा है कि घर में 3 सियार घुसे थे. भागने के बाद रास्ते में जा रहे अमर बहादुर उम्र 22 वर्ष पर सियारों ने हमला कर दिया. इसके बाद एक गाय, भैंस और एक कुत्ते को भी सियार ने काट लिया. गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और तीनों सियार की घेराबंदी कर ली. एक सियार को पीट-पीट कर गांव के किनारे बाग में मार डाला. जबकि दो सियार जंगल की तरफ भाग निकले.

घटना के बाद से गांव की महिलाओं बच्चों और लोगों में दहशत का माहौल है. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है, जिसको लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः अब संभल में सियार का आतंक; पीलीभीत से निकलकर पड़ोसी जिले में 2 बच्चों सहित 4 पर किया हमला

रायबरेली: यूपी में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है. बहराइच-लखीपुर खीरी और पीलीभीत में जहां भेड़िया आतंक मचाए हुए है. वहीं रायबरेली में सियार का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां 3 सियार ने मिलकर एक बच्चे समेत 2 लोगों को हमला करके घायल कर दिया. इसके साथ ही एक गाय, भैंस और कुत्ते को भी सियार ने जख्मी किया. ग्रामीणों ने घेराबंदी करके एक सियार को गांव के किनारे बाग में मार गिराया. सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत है.

सियार के हमले के बारे में बताता पीड़ित बालक राज. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव का है. बुधवार की सुबह गांव के किनारे दुर्गेश का घर है. दुर्गेश के बेटे 10 साल के राज ने बताया कि वह अंदर नहा रहा था और घर का दरवाजा खुला था. अचानक सियार घर के अंदर आ गया और उस पर हमला कर दिया. लोग जैसे ही उसे बचाने के लिए दौड़े, सियार बाहर भाग निकला.

बताया जा रहा है कि घर में 3 सियार घुसे थे. भागने के बाद रास्ते में जा रहे अमर बहादुर उम्र 22 वर्ष पर सियारों ने हमला कर दिया. इसके बाद एक गाय, भैंस और एक कुत्ते को भी सियार ने काट लिया. गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और तीनों सियार की घेराबंदी कर ली. एक सियार को पीट-पीट कर गांव के किनारे बाग में मार डाला. जबकि दो सियार जंगल की तरफ भाग निकले.

घटना के बाद से गांव की महिलाओं बच्चों और लोगों में दहशत का माहौल है. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है, जिसको लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः अब संभल में सियार का आतंक; पीलीभीत से निकलकर पड़ोसी जिले में 2 बच्चों सहित 4 पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.