जमुई: बिहार के जमुई जिले के प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी जाबीर को बिहार सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. उन्हें बिहार प्रतिभा सम्मान पुरस्कार मिला है, जिसके बाद से जिलावासियों में खुशी का माहौल है. जाबीर के परिजनों को भी उनपर काफी नाज है.
छह देश को हराकर गोल्ड जीता: दरअसल, जाबीर ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में छह देश को हराकर भारत के लिए गोल्ड जीता है. जाबीर ने पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और नेपाल को हराकर जीत हासिल की है. जाबीर ने बताया अपने कोच के साथ कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता की तैयारी की थी. इस बीच बस एक ही टारगेट था भारत के लिए गोल्ड लाना है.
भारत के लिए गोल्ड जीता: मिली जानकारी के अनुसार, जाबीर पटना युनिवर्सिटी का छात्र है. उसने अंतरराष्ट्रीय कराटे युनिवर्सिटी चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल में स्वर्ण पदक जीता है. जमुई के कराटे खिलाड़ी जाबीर ने सात देश की प्रतियोगिता में शामिल होकर भारत के लिए गोल्ड जीता है. जमुई का कराटे खिलाड़ी जाबीर इससे पहले श्रीलंका, थाईलैंड, चीन, तुर्की, एवं इजिप्ट में जाकर देश का प्रतिनिधित्व कर भारत के लिए पदक जीत चुका है.
स्वर्ण पदक के लिए की कड़ी मेहनत: प्रतियोगिता की तैयारी करते हुऐ जाबीर रोजाना अपने कोच राहुल कुमार के साथ 8 घंटे की कड़ी मेहनत करता था. इस अभ्यास के दौरान जबीर अपने प्रक्टिस पर पूरा फोक्स रहता था. वह पहले भी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 188 युनिवर्सिटी को पछाड़कर स्वर्ण पदक विजेता बना था. बता दें कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जाबीर 29 मई को रवाना हुआ था और 31 मई से 1 जून 2024 तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में खेलकर स्वर्ण पदक जीता.