ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी, साढ़े 10 लाख की डीएपी और खाद गायब, FIR दर्ज - Jabalpur Urea Scam

जबलपुर में यूरिया की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच में करीब 10 लाख के यूरिया और डीएपी में हेरफेर पाया गया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी फरार हैं.

JABALPUR UREA SCAM
मध्य प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 8:37 PM IST

जबलपुर: जिले यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जिसमें किसानों के लिए लाई गई खाद को वितरित न करके ऊंचे दामों पर खुले बाजार में बेचने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस घोटाले का खुलासा तब हुआ, जब खाद्य विभाग के एसडीओ इंदिरा त्रिपाठी और विकासखंड वरिष्ठ कृषि अधिकारी व सहायक उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खाद का बड़ा स्टॉक गायब था. जिसके बाद चरगवां थाने में एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जबलपुर में यूरिया की कालाबाजारी (ETV Bharat)

जबलपुर में यूरिया की कालाबाजारी

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में बरखेड़ा सहकारी समिति के दस्तावेजों और भौतिक सत्यापन के दौरान पाया गया कि पीओएस मशीन में 1.62 टन यूरिया प्रदर्शित हो रहा था, जबकि भंडार गृह में केवल 0.36 टन यूरिया उपलब्ध था. इसी प्रकार सिंगल सुपर फास्फेट (एस.एस.पी.) भी पीओएस मशीन में 11.05 टन दिखाया जा रहा था, लेकिन भंडार गृह में केवल 3.5 टन पाया गया. एस.एस.पी. की 7.55 टन की कमी दर्ज की गई. इसके अलावा, निरीक्षण में ऐसे परमिट भी मिले, जिन पर समिति प्रबंधक के हस्ताक्षर नहीं थे. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.

इतना यूरिया हुआ गायब

एफआईआर के अनुसार, 'नयानगर भारतपुर की दुकान के सेल्समैन नन्हेलाल झारिया पर 9 लाख 75 हजार रुपये की 970 बोरी यूरिया और 530 बोरी डीएपी गायब करने का आरोप है. वहीं, बड़खेरा दुकान के सेल्समैन अनीस मिश्रा ने 75 हजार रुपये की 28 बोरी यूरिया और 151 बोरी डीएपी गायब की. इस कालाबाजारी के कारण किसानों तक खाद नहीं पहुंच पा रही है. जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही है.'

यहां पढ़ें...

कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर और रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश जारी

रतलाम में यूरिया की किल्लत, वेयर हाऊस के बाहर लगी किसानों की लंबी कतार, सोसायटियों में बिना खाताधारकों को नहीं मिल रहा यूरिया

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी फरार

चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नन्हेलाल झारिया को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपी, समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया और सेल्समैन अनीस मिश्रा फरार है. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 37 EC एक्ट, 318 (4), और 316 (5) वीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है, ताकि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.'

जबलपुर: जिले यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जिसमें किसानों के लिए लाई गई खाद को वितरित न करके ऊंचे दामों पर खुले बाजार में बेचने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस घोटाले का खुलासा तब हुआ, जब खाद्य विभाग के एसडीओ इंदिरा त्रिपाठी और विकासखंड वरिष्ठ कृषि अधिकारी व सहायक उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खाद का बड़ा स्टॉक गायब था. जिसके बाद चरगवां थाने में एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जबलपुर में यूरिया की कालाबाजारी (ETV Bharat)

जबलपुर में यूरिया की कालाबाजारी

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में बरखेड़ा सहकारी समिति के दस्तावेजों और भौतिक सत्यापन के दौरान पाया गया कि पीओएस मशीन में 1.62 टन यूरिया प्रदर्शित हो रहा था, जबकि भंडार गृह में केवल 0.36 टन यूरिया उपलब्ध था. इसी प्रकार सिंगल सुपर फास्फेट (एस.एस.पी.) भी पीओएस मशीन में 11.05 टन दिखाया जा रहा था, लेकिन भंडार गृह में केवल 3.5 टन पाया गया. एस.एस.पी. की 7.55 टन की कमी दर्ज की गई. इसके अलावा, निरीक्षण में ऐसे परमिट भी मिले, जिन पर समिति प्रबंधक के हस्ताक्षर नहीं थे. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.

इतना यूरिया हुआ गायब

एफआईआर के अनुसार, 'नयानगर भारतपुर की दुकान के सेल्समैन नन्हेलाल झारिया पर 9 लाख 75 हजार रुपये की 970 बोरी यूरिया और 530 बोरी डीएपी गायब करने का आरोप है. वहीं, बड़खेरा दुकान के सेल्समैन अनीस मिश्रा ने 75 हजार रुपये की 28 बोरी यूरिया और 151 बोरी डीएपी गायब की. इस कालाबाजारी के कारण किसानों तक खाद नहीं पहुंच पा रही है. जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही है.'

यहां पढ़ें...

कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर और रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश जारी

रतलाम में यूरिया की किल्लत, वेयर हाऊस के बाहर लगी किसानों की लंबी कतार, सोसायटियों में बिना खाताधारकों को नहीं मिल रहा यूरिया

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी फरार

चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नन्हेलाल झारिया को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपी, समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया और सेल्समैन अनीस मिश्रा फरार है. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 37 EC एक्ट, 318 (4), और 316 (5) वीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है, ताकि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.