ETV Bharat / state

बच्चे के सवाल ने पिंजरे में कैद परिंदों दिलाई आजादी, परिवार के साथ बेटे ने उड़ाए तोते - Jabalpur Unique Birthday - JABALPUR UNIQUE BIRTHDAY

हर मां-बाप अपने बच्चों का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. जबलपुर के एक गुजराती परिवार ने अपने बेटे का जन्मदिन अलग तरीके से मनाया. बच्चे के साथ मिलकर माता-पिता ने पिंजरे में कैद कई सारे तोते खुले आसमान में उड़ाए. इन तोतों को पिंजरे की कैद से आजाद किया.

JABALPUR UNIQUE BIRTHDAY
एक बच्चे के सवाल ने पिंजरे में कैद परिंदों दिलाई आजादी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 2:22 PM IST

जबलपुर: हर किसी को अपने जन्मदिन को लेकर अलग-अलग शौक रहते हैं. कोई शांति से घर पर रहकर तो घूमने-फिरने और खाने-पीने का शौक रखता है. जबकि जबलपुर के आशीष विश्वकर्मा ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया. आशीष विश्वकर्मा ने बच्चे के बर्थडे पर कई तोतों को पिंजरे से रिहा करके खुले आसमान में उड़ा दिया. आशीष का कहना है कि उनके बेटे ने उनको ऐसा करने के लिए कहा था, इसलिए उन्होंने जन्मदिन मनाने का यह अनोखा तरीका निकाला.

पिता को चुभ गया बेटे का सवाल

जबलपुर के एक परिवार ने अपने 2 साल के बेटे का जन्मदिन बिल्कुल ही नए ढंग से मनाया. दरअसल, आशीष विश्वकर्मा के बेटे का दूसरा जन्मदिन मनाने की तैयारी थी. इसी दौरान आशीष विश्वकर्मा और उनका बेटा बाजार में घूम रहे थे, तभी उनके बेटे ने कहा कि पिंजरे में कुछ तोते बंद हैं, लोग इन्हें पिंजरों में क्यों रखते हैं. आशीष को यह बात चुभ गई. उन्होंने तय किया कि बच्चे के जन्मदिन पर इन तोतों को उनके पिंजरो से आजाद करवाएंगे.

परिवार के साथ बेटे ने उड़ाए तोते (ETV Bharat)

जन्मदिन से पहले पिंजरे से आजाद कराए तोते

आशीष अपने बच्चे राम के जन्मदिन के ठीक पहले बाजार से दो दर्जन से ज्यादा तोता खरीद कर लाए. उन्होंने जन्मदिन के समय बच्चे के हाथ से ही इन तोतों को खुले आसमान में छोड़ दिया. कैद से आजाद होते ही पिंजरे एक-एक करके उड़ गए. आशीष का कहना है कि 'किसी भी जानवर को अपने सुख के लिए पिंजरे में बंद नहीं रखना चाहिए. वे लोगों से अपील करेंगे की यदि उन्हें भी सड़क चलते कहीं, इस तरह के जानवर बिकते मिले तो उन्हें आजाद करवाने की कोशिश करें.

JABALPUR BIRTHDAY CELEBRATION
पिंजरे से तोतों को उड़ाता परिवार (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सतना के 'बेटू' तोते के गले की सर्जरी, निकला 20mm ट्यूमर, घर में लौटी मिट्ठू मिट्ठू आवाज

मोबाइल की स्क्रीन अनलॉक से लेकर Youtube तक चला लेती थी ये मादा तोता, घर से उड़ने के बाद दुखी पूरा परिवार, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

बता दें जबलपुर में आशीष से पहले एक गुजराती परिवार ने भी इसी तरह का प्रयास किया था. उन्होंने अपनी सालगिरह के मौके पर तोता खरीद कर उन्हें खुले आसमान में जंगल में छोड़ दिया था.

जबलपुर: हर किसी को अपने जन्मदिन को लेकर अलग-अलग शौक रहते हैं. कोई शांति से घर पर रहकर तो घूमने-फिरने और खाने-पीने का शौक रखता है. जबकि जबलपुर के आशीष विश्वकर्मा ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया. आशीष विश्वकर्मा ने बच्चे के बर्थडे पर कई तोतों को पिंजरे से रिहा करके खुले आसमान में उड़ा दिया. आशीष का कहना है कि उनके बेटे ने उनको ऐसा करने के लिए कहा था, इसलिए उन्होंने जन्मदिन मनाने का यह अनोखा तरीका निकाला.

पिता को चुभ गया बेटे का सवाल

जबलपुर के एक परिवार ने अपने 2 साल के बेटे का जन्मदिन बिल्कुल ही नए ढंग से मनाया. दरअसल, आशीष विश्वकर्मा के बेटे का दूसरा जन्मदिन मनाने की तैयारी थी. इसी दौरान आशीष विश्वकर्मा और उनका बेटा बाजार में घूम रहे थे, तभी उनके बेटे ने कहा कि पिंजरे में कुछ तोते बंद हैं, लोग इन्हें पिंजरों में क्यों रखते हैं. आशीष को यह बात चुभ गई. उन्होंने तय किया कि बच्चे के जन्मदिन पर इन तोतों को उनके पिंजरो से आजाद करवाएंगे.

परिवार के साथ बेटे ने उड़ाए तोते (ETV Bharat)

जन्मदिन से पहले पिंजरे से आजाद कराए तोते

आशीष अपने बच्चे राम के जन्मदिन के ठीक पहले बाजार से दो दर्जन से ज्यादा तोता खरीद कर लाए. उन्होंने जन्मदिन के समय बच्चे के हाथ से ही इन तोतों को खुले आसमान में छोड़ दिया. कैद से आजाद होते ही पिंजरे एक-एक करके उड़ गए. आशीष का कहना है कि 'किसी भी जानवर को अपने सुख के लिए पिंजरे में बंद नहीं रखना चाहिए. वे लोगों से अपील करेंगे की यदि उन्हें भी सड़क चलते कहीं, इस तरह के जानवर बिकते मिले तो उन्हें आजाद करवाने की कोशिश करें.

JABALPUR BIRTHDAY CELEBRATION
पिंजरे से तोतों को उड़ाता परिवार (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सतना के 'बेटू' तोते के गले की सर्जरी, निकला 20mm ट्यूमर, घर में लौटी मिट्ठू मिट्ठू आवाज

मोबाइल की स्क्रीन अनलॉक से लेकर Youtube तक चला लेती थी ये मादा तोता, घर से उड़ने के बाद दुखी पूरा परिवार, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

बता दें जबलपुर में आशीष से पहले एक गुजराती परिवार ने भी इसी तरह का प्रयास किया था. उन्होंने अपनी सालगिरह के मौके पर तोता खरीद कर उन्हें खुले आसमान में जंगल में छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.