जबलपुर: भारतीय सेना के कोबरा ग्राउंड में रविवार को सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को भारतीय सेना के साथ जोड़ना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था. इस मैराथन में 3, 5, 10 और 21 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें हजारों धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
जिला कलेक्टर ने लिया भाग
सूर्या हाफ मैराथन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग धावकों तक ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई. इस आयोजन ने खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया है. सेना के जीओसी मध्य भारत क्षेत्र पीएस शेखावत ने बताया, ''यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नागरिकों और सेना के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने का माध्यम है. कार्यक्रम में जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.''
- इन्फैंट्री डे पर दिखा सेना का जलवा, हजारों की संख्या में सैनिक हुए शामिल
- भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, मोहन यादव ने अंग्रेजों को लेकर कही ये बात
लोगों ने किया शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन
सेना के कोबरा ग्राउंड में चार श्रेणियों में आयोजित इस मैराथन ने हर आयु वर्ग के लोगों को एक मंच प्रदान किया गया. जहां उन्होंने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया. मैराथन का आयोजन पूरी तरह से अनुशासन और जोश के माहौल में हुआ. भारतीय सेना ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी सामाजिक और मानवीय भूमिका को उजागर किया. यह आयोजन फिटनेस और खेल के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ सेना के प्रति लोगों में गर्व और आस्था की भावना जगाने में सफल रहा.