ETV Bharat / state

'जुआरियों के लिए SP का दिवाली ऑफर'!, बता दिया वो स्थान जहां नहीं होगी पुलिस की रेड - JABALPUR SP LETTER VIRAL

जबलपुर पुलिस अधीक्षक का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल, जिसमें दीपावली से ग्यारस तक जुए के फड़ों पर छापा न मारने की बात कही गई.

JABALPUR SP LETTER VIRAL
जबलपुर एसपी का लेटर वायरल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 5:57 PM IST

जबलपुर: नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का एक पत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि दीपावली से ग्यारस तक जुए की खबर बहुत अधिक आती हैं. इन खबरों पर रेड करने के पहले यह तय कर लें कि कहीं जुआरी रेड के डर से किसी हादसे का शिकार ना हो जाए. लेकिन इस पत्र पर मध्य प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में प्रशासन जुआरियों को बचाना चाहता है.

जबलपुर एसपी का लेटर हुआ वायरल

एसपी संपत उपाध्याय द्वारा जारी किए गए पत्र को शब्दश: बता देते हैं. उन्होंने लिखा, "आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायतें प्राप्त होती हैं. जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्यवाही बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए नहीं होगी. जुआ रेड कार्रवाई के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जाये की आसपास कुओं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है, यदि है तो रेड कार्यवाही नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं.''

पुलिस अधीक्षक ने दी सफाई (ETV Bharat)

''भवन के पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर यदि जुआ फड़ की सूचना है तो रेड की कार्यवाही न की जाए, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए ताकि वे खुद भाग जाएं. थाने में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.''

Deepawali to Gyaras not raid Order
सुधार के बाद पुलिस का लेटर (ETV Bharat)

कांग्रेस ने सरकार को लिए आड़े हाथ

पुलिस अधीक्षक का यह पत्र वायरल हो गया. इस पर सवाल खड़ा करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता भूपेंद्र गुप्ता ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा है. "मध्य प्रदेश में जुआरियों के प्रति इतनी संवेदनशीलता और सहानुभूति और कहां मिलेगी, यह वायरल आदेश क्या जुआरियों के लिये संदेश है कि चिंता मत करो?." इसके साथ ही एमपी कांग्रेस के 'एक्स' हैंडल से भी लेटर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, "मोहन सरकार का जबलपुर के जुआरियों को दिवाली ऑफर !!. मध्य प्रदेश को पहले बेरोजगार, फिर नशेड़ी और अब जुआरियों का प्रदेश बनाने की यह शर्मनाक हरकत प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण के बिना संभव नहीं है."

इसे भी पढ़ें:

छतरपुर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस पर हमला कर सरकारी गोली से जान बचाकर भागा आरोपी

पुलिस का हार्ड कैश पर बैन, गैस से पेट्रोल तक सबके लिए करना होगा ऑनलाइन पेमेंट

'लेटर गलती से जारी हो गया था'

लेटर बाहर आने के बाद संपत उपाध्याय ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "वह गलती से जारी हो गया था. अब दूसरा लेटर जारी कर दिया गया है." एसपी का कहना है, "वह किसी भी गैर कानूनी गतिविधि के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को रोकना नहीं चाहते. बीती रात को पुलिस ने एक फड़ पर रेड मारकर 5 लाख कैश के साथ जुआरियों को गिरफ्तार किया है."

जबलपुर: नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का एक पत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि दीपावली से ग्यारस तक जुए की खबर बहुत अधिक आती हैं. इन खबरों पर रेड करने के पहले यह तय कर लें कि कहीं जुआरी रेड के डर से किसी हादसे का शिकार ना हो जाए. लेकिन इस पत्र पर मध्य प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में प्रशासन जुआरियों को बचाना चाहता है.

जबलपुर एसपी का लेटर हुआ वायरल

एसपी संपत उपाध्याय द्वारा जारी किए गए पत्र को शब्दश: बता देते हैं. उन्होंने लिखा, "आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायतें प्राप्त होती हैं. जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्यवाही बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए नहीं होगी. जुआ रेड कार्रवाई के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जाये की आसपास कुओं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है, यदि है तो रेड कार्यवाही नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं.''

पुलिस अधीक्षक ने दी सफाई (ETV Bharat)

''भवन के पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर यदि जुआ फड़ की सूचना है तो रेड की कार्यवाही न की जाए, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए ताकि वे खुद भाग जाएं. थाने में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.''

Deepawali to Gyaras not raid Order
सुधार के बाद पुलिस का लेटर (ETV Bharat)

कांग्रेस ने सरकार को लिए आड़े हाथ

पुलिस अधीक्षक का यह पत्र वायरल हो गया. इस पर सवाल खड़ा करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता भूपेंद्र गुप्ता ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा है. "मध्य प्रदेश में जुआरियों के प्रति इतनी संवेदनशीलता और सहानुभूति और कहां मिलेगी, यह वायरल आदेश क्या जुआरियों के लिये संदेश है कि चिंता मत करो?." इसके साथ ही एमपी कांग्रेस के 'एक्स' हैंडल से भी लेटर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, "मोहन सरकार का जबलपुर के जुआरियों को दिवाली ऑफर !!. मध्य प्रदेश को पहले बेरोजगार, फिर नशेड़ी और अब जुआरियों का प्रदेश बनाने की यह शर्मनाक हरकत प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण के बिना संभव नहीं है."

इसे भी पढ़ें:

छतरपुर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस पर हमला कर सरकारी गोली से जान बचाकर भागा आरोपी

पुलिस का हार्ड कैश पर बैन, गैस से पेट्रोल तक सबके लिए करना होगा ऑनलाइन पेमेंट

'लेटर गलती से जारी हो गया था'

लेटर बाहर आने के बाद संपत उपाध्याय ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "वह गलती से जारी हो गया था. अब दूसरा लेटर जारी कर दिया गया है." एसपी का कहना है, "वह किसी भी गैर कानूनी गतिविधि के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को रोकना नहीं चाहते. बीती रात को पुलिस ने एक फड़ पर रेड मारकर 5 लाख कैश के साथ जुआरियों को गिरफ्तार किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.