जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजेश वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोला दिया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के लोग यूनिवर्सिटी में गधा लेकर पहुंचे. हालांकि पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का आरोप है कि जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति नियमों को ताक पर रखकर हुई है, इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं.
छात्र संगठन ने किया अनोखा प्रदर्शन
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अनोखा प्रदर्शन किया. छात्र संगठन यूनिवर्सिटी कैंपस में एक गधा लेकर पहुंचे. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन रजक का आरोप है कि "जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में पदस्थ प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार वर्मा कुलपति पद की योग्यता नहीं रखते हैं. यूजीसी नॉर्म्स के अनुसार राजेश कुमार वर्मा का अनुभव पूरा नहीं है."एनएसयूआई नेता सचिन रजक ने कहा कि "गधे से यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों का निरीक्षण करवाना चाहते हैं, लेकिन इसके पहले की छात्र संगठन अपना आंदोलन पूरा करता पुलिस ने रोक लिया"
- जूतम पैजार बीजेपी में और FIR कांग्रेसियों पर, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना
- 3 दिसबंर को रतलाम बंद का ऐलान, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर जन आक्रोश रैली
समय पर परीक्षा नहीं लिए जाने का आरोप
यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार मौके पर मौजूद नहीं थे. इसलिए प्रोफेसर राकेश वाजपेई ने छात्रों से बात की. राकेश वाजपेई ने कहा कि "कुलपति की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल को होता है, इसलिए इस विषय में अपनी कोई राय नहीं दे सकते हैं." छात्र संगठन का आरोप है कि "जब से प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार बने हैं तब से यूनिवर्सिटी की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. समय पर परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं."