जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक घरेलू महिला के पास से 5 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है. यह महिला अब तक पुलिस को यह नहीं बता पाई है कि ये पैसा उसके पास कहां से आया है. पुलिस महिला से लगातार पूछताछ कर रही है और पैसे की जब्ती बना ली गई है. सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में हवाला का रैकेट सामने आता है और हवाला कारोबारी इसी तरह से सीधे-साधे लोगों के माध्यम से पैसा एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाते हैं. इस मामले में यह महिला रुपए लेकर जबलपुर से मुंबई जा रही थी.
महिला के बैग से मिले 5 लाख रुपए
जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर 28 साल की महिला जबलपुर से मुंबई के लिए जा रही थी. पुलिस ने इस महिला से पूछा कि उसके बैग में क्या है, तो महिला इसका जवाब नहीं दे पाई. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने इस महिला को हिरासत में लिया और इससे पूछताछ शुरू कर दी. महिला के बैग की जब चेकिंग की गई तो पुलिस देखकर हैरान रह गई कि इसमें लगभग 5 लाख रुपए थे. महिला यह नहीं बता पाई कि है ये पैसा किसका है, उसके पास कहां से आया और वह कहां लेकर जा रही है. पुलिस ने पैसे की जब्ती बना ली है और महिला के खिलाफ अवैध तरीके से पैसा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: भगवा गमछा पहन पहुंची लोकायुक्त की टीम, सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा जीजा-साली का बंटी-बबली वाला कारनामा, चोरों की रईसगिरी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान |
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
जीआरपी पुलिस के थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि ''यह महिला जबलपुर के धनवंती नगर के परसवाड़ा की रहने वाली है. शहर में कुछ छोटी-मोटी नौकरी करती है और एक खाने की दुकान भी चलाती है. इसके पास यह पैसा कहां से आया इस बारे में महिला ने कोई जानकारी नहीं दी है. हो सकता है कि यह पैसा चोरी का हो या किसी अपराध से संबंधित हो सकता है.'' फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.''
आयकर विभाग को दी सूचना
आपको बता दें कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यह पहला मामला नहीं है, जब किसी भोले भाले आदमी के पास बड़ी रकम मिली हो. इसके पहले भी जबलपुर में कई सामान्य आदमियों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी मिली है और यह पैसा हवाला का होता है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस पैसे की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है. लोग अक्सर टैक्स बचाने के लिए हवाला के जरिए पैसा एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं.