ETV Bharat / state

जबलपुर में नर्मदा का एक कुंड उगल रहा सोने की ज्वैलरी, आखिर माजरा है क्या - JABALPUR POLICE ARREST 2 THIEF

जबलपुर में नर्मदा नदी के एक कुंड में सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर मिले हैं. एसडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी है.

Jabalpur gold jewellery recover pond
जबलपुर पुलिस ने कुंड से बरामद किए सोने के गहने (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 1:31 PM IST

जबलपुर: जबलपुर में दो चोरों ने कई जगहों पर चोरी की और गहनों की पोटली बनाकर कुंड में फेंक दी. दो चोरों में से एक चोर अच्छा गोताखोर है. उसे पूरा भरोसा था कि उनके द्वारा की गई चोरी का पता किसी को लगेगा नहीं और बाद में भी आसानी से कुंड से जेवर निकाल लेंगे. लेकिन पुलिस ने जब चोरों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज खोल दिया.

सूने घर में घुसकर चोरों ने नगदी और गहने चुराए

बता दें कि बीते दिनों जबलपुर के विजयनगर के कचनार सिटी में बड़ी चोरी हुई थी. चोरों ने रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार बनर्जी के घर से नगदी और जेवर चुराए. रंजीत कुमार बनर्जी का परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. जब वे लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब बनर्जी परिवार ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि चोरी की वारदात हुई है. इसके बाद उन्होंने तुरंत विजयनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. विजयनगर पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया.

जबलपुर में नर्मदा के एक कुंड ने उगली सोने की ज्वैलरी (ETV BHARAT)

पुलिस ने की सख्ती तो टूट गए दोनों चोर

जांच के दौरान पुलिस को दो नाबालिग लड़कों की जानकारी मिली. इनमें से एक शाहपुरा भीटोनी का रहने वाला प्रेमनाथ मल्ला था और दूसरा भेड़ाघाट के दलपतपुर में रहने वाला साहिल पटेल. इन दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी की घटना स्वीकार कर ली. दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने नगदी तुरंत बांट ली थी और खर्च भी कर दी लेकिन जेवर को उन्होंने एक गठरी बनाकर जबलपुर के भटोली घाट के पास एक नर्मदा कुंड में फेंक दिया था. इनका प्लान यह था कि जब मामला शांत हो जाएगा तो यह आराम से इसे निकलेंगे और धीरे-धीरे करके इसे बाजार में बेच देंगे. इनमें से एक बदमाश अच्छा गोताखोर भी है. इसलिए उसे इस बात का डर नहीं था कि पानी के भीतर रखा हुआ खजाना किसी को मिल पाएगा.

Jabalpur gold jewellery recover pond
कुंड से बरामद सोने के गहने (ETV BHARAT)
Jabalpur gold jewellery recover pond
कुंड में कांटा डालकर निकाली ज्वैलरी (ETV BHARAT)

एसडीआरएफ की मदद से कुंड से निकाले गहने

बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस को कुंड से जेवर निकालना टेढ़ी खीर था. इसलिए पुलिस को एसडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी. एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में एंकर डालकर खोज शुरू की तो थोड़ी ही देर में जेवर की पोटली मिल गई और जेवर फंसकर बाहर निकल आए. विजयनगर पुलिस को लग रहा था कि यह केवल उनकी ही चोरी का मामला है लेकिन जब जेवर निकले तो उसमें बनर्जी दंपति के अलावा दूसरे जेवर भी शामिल थे, तब पुलिस को पता लगा कि इन्हीं बदमाशों ने शहर के कई दूसरे इलाकों में भी चोरी की है. विजयनगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया "पुलिस अब इन दोनों बदमाशों का रिमांड ले रही है और शहर की दूसरी चोरी के बारे में भी खुलासा करेगी."

जबलपुर: जबलपुर में दो चोरों ने कई जगहों पर चोरी की और गहनों की पोटली बनाकर कुंड में फेंक दी. दो चोरों में से एक चोर अच्छा गोताखोर है. उसे पूरा भरोसा था कि उनके द्वारा की गई चोरी का पता किसी को लगेगा नहीं और बाद में भी आसानी से कुंड से जेवर निकाल लेंगे. लेकिन पुलिस ने जब चोरों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज खोल दिया.

सूने घर में घुसकर चोरों ने नगदी और गहने चुराए

बता दें कि बीते दिनों जबलपुर के विजयनगर के कचनार सिटी में बड़ी चोरी हुई थी. चोरों ने रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार बनर्जी के घर से नगदी और जेवर चुराए. रंजीत कुमार बनर्जी का परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. जब वे लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब बनर्जी परिवार ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि चोरी की वारदात हुई है. इसके बाद उन्होंने तुरंत विजयनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. विजयनगर पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया.

जबलपुर में नर्मदा के एक कुंड ने उगली सोने की ज्वैलरी (ETV BHARAT)

पुलिस ने की सख्ती तो टूट गए दोनों चोर

जांच के दौरान पुलिस को दो नाबालिग लड़कों की जानकारी मिली. इनमें से एक शाहपुरा भीटोनी का रहने वाला प्रेमनाथ मल्ला था और दूसरा भेड़ाघाट के दलपतपुर में रहने वाला साहिल पटेल. इन दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी की घटना स्वीकार कर ली. दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने नगदी तुरंत बांट ली थी और खर्च भी कर दी लेकिन जेवर को उन्होंने एक गठरी बनाकर जबलपुर के भटोली घाट के पास एक नर्मदा कुंड में फेंक दिया था. इनका प्लान यह था कि जब मामला शांत हो जाएगा तो यह आराम से इसे निकलेंगे और धीरे-धीरे करके इसे बाजार में बेच देंगे. इनमें से एक बदमाश अच्छा गोताखोर भी है. इसलिए उसे इस बात का डर नहीं था कि पानी के भीतर रखा हुआ खजाना किसी को मिल पाएगा.

Jabalpur gold jewellery recover pond
कुंड से बरामद सोने के गहने (ETV BHARAT)
Jabalpur gold jewellery recover pond
कुंड में कांटा डालकर निकाली ज्वैलरी (ETV BHARAT)

एसडीआरएफ की मदद से कुंड से निकाले गहने

बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस को कुंड से जेवर निकालना टेढ़ी खीर था. इसलिए पुलिस को एसडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी. एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में एंकर डालकर खोज शुरू की तो थोड़ी ही देर में जेवर की पोटली मिल गई और जेवर फंसकर बाहर निकल आए. विजयनगर पुलिस को लग रहा था कि यह केवल उनकी ही चोरी का मामला है लेकिन जब जेवर निकले तो उसमें बनर्जी दंपति के अलावा दूसरे जेवर भी शामिल थे, तब पुलिस को पता लगा कि इन्हीं बदमाशों ने शहर के कई दूसरे इलाकों में भी चोरी की है. विजयनगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया "पुलिस अब इन दोनों बदमाशों का रिमांड ले रही है और शहर की दूसरी चोरी के बारे में भी खुलासा करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.