जबलपुर: जबलपुर में दो चोरों ने कई जगहों पर चोरी की और गहनों की पोटली बनाकर कुंड में फेंक दी. दो चोरों में से एक चोर अच्छा गोताखोर है. उसे पूरा भरोसा था कि उनके द्वारा की गई चोरी का पता किसी को लगेगा नहीं और बाद में भी आसानी से कुंड से जेवर निकाल लेंगे. लेकिन पुलिस ने जब चोरों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज खोल दिया.
सूने घर में घुसकर चोरों ने नगदी और गहने चुराए
बता दें कि बीते दिनों जबलपुर के विजयनगर के कचनार सिटी में बड़ी चोरी हुई थी. चोरों ने रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार बनर्जी के घर से नगदी और जेवर चुराए. रंजीत कुमार बनर्जी का परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. जब वे लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब बनर्जी परिवार ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि चोरी की वारदात हुई है. इसके बाद उन्होंने तुरंत विजयनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. विजयनगर पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया.
पुलिस ने की सख्ती तो टूट गए दोनों चोर
जांच के दौरान पुलिस को दो नाबालिग लड़कों की जानकारी मिली. इनमें से एक शाहपुरा भीटोनी का रहने वाला प्रेमनाथ मल्ला था और दूसरा भेड़ाघाट के दलपतपुर में रहने वाला साहिल पटेल. इन दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी की घटना स्वीकार कर ली. दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने नगदी तुरंत बांट ली थी और खर्च भी कर दी लेकिन जेवर को उन्होंने एक गठरी बनाकर जबलपुर के भटोली घाट के पास एक नर्मदा कुंड में फेंक दिया था. इनका प्लान यह था कि जब मामला शांत हो जाएगा तो यह आराम से इसे निकलेंगे और धीरे-धीरे करके इसे बाजार में बेच देंगे. इनमें से एक बदमाश अच्छा गोताखोर भी है. इसलिए उसे इस बात का डर नहीं था कि पानी के भीतर रखा हुआ खजाना किसी को मिल पाएगा.
- फिल्मी स्टाइल में बैग उठाया और डेढ़ करोड़ के जेवर पार! दमोह के मैरिज गार्डन में बड़ी वारदात
- राजगढ़ में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, पुलिस ने पूरे शहर के खंगाले CCTV
एसडीआरएफ की मदद से कुंड से निकाले गहने
बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस को कुंड से जेवर निकालना टेढ़ी खीर था. इसलिए पुलिस को एसडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी. एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में एंकर डालकर खोज शुरू की तो थोड़ी ही देर में जेवर की पोटली मिल गई और जेवर फंसकर बाहर निकल आए. विजयनगर पुलिस को लग रहा था कि यह केवल उनकी ही चोरी का मामला है लेकिन जब जेवर निकले तो उसमें बनर्जी दंपति के अलावा दूसरे जेवर भी शामिल थे, तब पुलिस को पता लगा कि इन्हीं बदमाशों ने शहर के कई दूसरे इलाकों में भी चोरी की है. विजयनगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया "पुलिस अब इन दोनों बदमाशों का रिमांड ले रही है और शहर की दूसरी चोरी के बारे में भी खुलासा करेगी."