जबलपुर। पीएम मोदी के रोड शो के लिए पुलिस के 3 हजार जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. पूरी सड़क पर बैरीकेडिंग लगाई गई है. सड़क पर हर 5 मीटर पर लाइट का इंतजाम किया गया है. पीएम मोदी रोड शो सरदार भगत सिंह चौक से छोटी लाइन फाटक तक होगा. मोदी जिन सड़कों से आएंगे और जाएंगे, उन सड़कों के आसपास नो फ्लाई जोन बनाया गया है. 15 किलोमीटर की परिधि में जब तक पीएम मोदी रहेंगे, तब तक किसी भी ड्रोन को नहीं उड़ने नहीं दिया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 20 आईपीएस अधिकारी अलग-अलग स्तर पर जिम्मा संभालेंगे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि यह रोड कई मामलों में अभूतपूर्व होगा. लोग जबलपुर के रोड शो को जरूर याद करेंगे.
गोरखपुर बाजार की खंडहर इमारतों को ढंका
रोड शो के रूट में गोरखपुर का पुराना बाजार है. इसलिए यहां कई इमारतें खंडहर हो चुकी हैं. ये खंडहर पीएम मोदी न देख सकें, इसलिए इन्हें पर्दों से ढंकवा दिया गया है. रूट पर सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाए गए हैं. जबलपुर जिले में जितने भी बैरीकेड उपलब्ध थे, पूरे लगाने के बाद अलीराजपुर से बैरिकेड्स मंगाए गए हैं. पूरे सवा किलोमीटर लंबी सड़क को बैरिकेड से बंद कर दिया गया है. बैरिकेड के बीच में सुरक्षाकर्मी रहेंगे और बैरिकेड के बाहर आम जनता रहेगी.
बीजेपी नेताओं ने पीले चावल देकर दिया निमंत्रण
ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रोड शो को देखने के लिए आएं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण दिया है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व राकेश सिंह जबलपुर में मौजूद हैं और वे प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए लोगों को निमंत्रण देने के लिए कई घरों में पहुंचे.
ALSO READ: कांग्रेस के बैंक खाते हुए फ्रीज तो प्रत्याशी घर-घर मांग रहे चुनाव लड़ने वोट के साथ 10 का नोट |
रोड शो के रूट पर बिजली के खंभे लगाए गए
रोड शो में किसी भी 1 इंच पर अंधेरा ना रहे, इसलिए पूरी सड़क पर हर 5 मीटर पर एलईडी बल्ब लगाए गए हैं. कुछ जगहों पर बिजली के खंभे नहीं थे तो रातों-रात खंभे खड़े हो गए हैं और उन पर लाइन भी खींच दी गई है. इस 1.2 मीटर लंबे रोड शो के जरिए भारतीय जनता पार्टी जबलपुर से लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की एंट्री सुनिश्चित कर रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि इस रोड शो के जरिए केवल जबलपुर नहीं बल्कि बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा की लोकसभा सीटों को भी साधने की कोशिश की जा रही है.