ETV Bharat / state

जबलपुर बम विस्फोट के बाद सनसनीखेज वीडियो वायरल, क्या है पाकिस्तान कनेक्शन

जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री बम विस्फोट में नया मोड़ आ गया. क्या इसका कनेक्शन पाकिस्तान से है, ये सवाल क्यों उठ रहे हैं. आइए जानते हैं.

Ordnance Factory bomb blast
जबलपुर बम विस्फोट के बाद सनसनीखेज वीडियो वायरल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 1:42 PM IST

जबलपुर। जबलपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम विस्फोट के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो का पाकिस्तान कनेक्शन की जांच पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि जबलपुर में 5 दिन पहले खमरिया की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ था. रशियन बम की रिफिलिंग के दौरान बम फट गया था, इससे फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी और 12 कर्मचारी घायल हो गए थे. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच चल रही है.

'पाकिस्तान जिंदाबाद' नामक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट

इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया एक्स पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नाम के एक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है. ये 25 सेकंड का वीडियो है, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट के आसपास एक कार में बैठकर बनाया गया है. इस वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है "I speak It was a pleasure to visit Khamaria Ordnance factory Jabalpur Madhya Pradesh. Thank you for the hospitality. I have spoken the wisdom is yours." .

जबलपुर के एडिशनल एसपी समीर वर्मा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में फटा था जंग में यूज होने वाला पिकोरा बम, 2 किलोमीटर तक गूंजी आवाज

जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट, 2 की मौत 11 घायल

जबलपुर पुलिस की सायबर सेल जांच में जुटी

वहीं, जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी समीर वर्मा ने इस बारे में बताया "सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस मामले की जानकारी लगी है. हालांकि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की टीम कर रही है लेकिन पुलिस ने इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है. वह भी अब इस अकाउंट के बारे में जानकारी ले रहे हैं कि ये कहां का है इसमें जो लिखा है उसका विस्फोट की घटना से क्या संबंध है." बता दें कि बीते दिनों विमानों में बम विस्फोट की फर्जी सूचनाओं की वजह से डर का वातावरण बना हुआ है.

जबलपुर। जबलपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम विस्फोट के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो का पाकिस्तान कनेक्शन की जांच पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि जबलपुर में 5 दिन पहले खमरिया की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ था. रशियन बम की रिफिलिंग के दौरान बम फट गया था, इससे फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी और 12 कर्मचारी घायल हो गए थे. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच चल रही है.

'पाकिस्तान जिंदाबाद' नामक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट

इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया एक्स पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नाम के एक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है. ये 25 सेकंड का वीडियो है, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट के आसपास एक कार में बैठकर बनाया गया है. इस वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है "I speak It was a pleasure to visit Khamaria Ordnance factory Jabalpur Madhya Pradesh. Thank you for the hospitality. I have spoken the wisdom is yours." .

जबलपुर के एडिशनल एसपी समीर वर्मा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में फटा था जंग में यूज होने वाला पिकोरा बम, 2 किलोमीटर तक गूंजी आवाज

जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट, 2 की मौत 11 घायल

जबलपुर पुलिस की सायबर सेल जांच में जुटी

वहीं, जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी समीर वर्मा ने इस बारे में बताया "सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस मामले की जानकारी लगी है. हालांकि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की टीम कर रही है लेकिन पुलिस ने इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है. वह भी अब इस अकाउंट के बारे में जानकारी ले रहे हैं कि ये कहां का है इसमें जो लिखा है उसका विस्फोट की घटना से क्या संबंध है." बता दें कि बीते दिनों विमानों में बम विस्फोट की फर्जी सूचनाओं की वजह से डर का वातावरण बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.