जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा प्रचार अभियान 7 अप्रैल को जबलपुर में होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी जबलपुर में एक मेगा रोड शो करेंगे. रोड शो कहां से कहां तक होगा यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से जबलपुर के बड़े फव्वारा से मिलौनीगंज तक रोड शो करवाने की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे से इसका असर पूरे महाकौशल की लोकसभा सीटों पर पड़ेगा.
जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर आ रहे हैं. वे जबलपुर में एक रोड शो करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसके चलते तैयारी शुरू कर दी है. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर पहुंच गए हैं. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
रोड शो वाले मार्ग का किया निरीक्षण
कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने गुरुवार को जबलपुर में बड़े फव्वारा से लेकर मिलौनीगंज तक सड़क का निरीक्षण किया. मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन की ओर से इसी सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित किया जा रहा है. हालांकि यह प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी जबलपुर संगठन का है लेकिन सुरक्षा और व्यवस्था के नजरिए से इसे एक बार और परखा जाएगा और प्रधानमंत्री की सुरक्षा और व्यवस्था में लगी एजेंसियां ही रोड शो के मार्ग का अंतिम फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का दक्षिण से लेकर पश्चिम और उत्तर भारत में धुआंधार प्रचार अभियान कार्यक्रम मोहन यादव बोले-मैं हूं पीएम का कंडक्टर, 56 इंच की सीने वाली है मोदी सरकार |
'पीएम के दौरे का पूरे महाकौशल में होगा असर'
जबलपुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आशीष दुबे को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जबलपुर लोकसभा में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं इनमें से 7 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. केवल एक जबलपुर उत्तर पूर्व विधानसभा में कांग्रेस विधायक है. इसके बावजूद जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंक रही है और प्रधानमंत्री का रोड शो जबलपुर में करवाया जा रहा है. राकेश सिंह का कहना है कि "इसका असर केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे महाकौशल में देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घरों में पीले चावल देने पहुंचेंगे."