जबलपुर। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को जबलपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव ने भी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा, पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया और कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
'लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश'
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का आरोप है कि "भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि वह कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोभ लालच देकर कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवा रहे हैं. जो लोग नहीं डर रहे हैं उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई का शिकंजा कसा जा रहा है.
यहां तक की विपक्षी पार्टियों के अकाउंट तक सीज किया जा रहे हैं. यह दरअसल में लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है, इस तरीके से विपक्ष खत्म हो जाएगा और यदि विपक्ष खत्म हो जाता है तो केवल एक ही पार्टी रहेगी भारतीय जनता पार्टी. यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है".
ये भी पढ़ें: शहडोल कांग्रेस प्रत्याशी मार्को ने जमा किया नामांकन, जीतू पटवारी ने कहानी सुनाकर PM मोदी पर तंज कसा |
'कांग्रेस का ग्राफ बढ़ेगा'
पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता खासतौर पर मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उनका यह दावा गलत है और भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ घटेगा और कांग्रेस का ग्राफ बढ़ेगा. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और जबलपुर का चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.