जबलपुर। भारतीय सेना के कोर आफ सिग्नल्स की डेयरडेविल्स टीम में अब एक महिला सदस्य अपने साथी पुरुष जवानों से कहीं कम नहीं है. लेफ्टिनेंट डिंपल सिंह भाटी डेयरडेविल्स टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं. 15 फरवरी को वे जबलपुर के कोबरा मैदान में मोटरसाइकिल पर कई जानलेवा स्टंट करेंगी. इसमें मोटर साइकिल जंप, योग, थ्री मेन्स सलूट जैसी एक्टिविटी शामिल हैं. यह पहला मौका है जब डेयरडेविल्स टीम में एक महिला सदस्य अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं.
![indian army daredevils team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2024/mp-jab-02-dimple-bhati-7211635_11022024124305_1102f_1707635585_705.jpg)
टीम में पहली बार महिला अधिकारी
इंडियन आर्मी की डेयरडेविल्स टीम में लेफ्टिनेंट डिंपल सिंह भाटी भी शामिल हुई हैं. डेयरडेविल्स टीम बुलेट मोटरसाइकिल के साथ जो करतब दिखाती है वह जानलेवा होते हैं. यदि इसमें छोटी सी भी गलती होती है तो एक साथ कई लोगों की जान जा सकती है. इसमें जो एक्टिविटी की जाती है वह बेहद तेज गति से चलती मोटरसाइकिल पर की जाती है. इस दौरान डेयरडेविल्स टीम के जवान सुरक्षा का ध्यान रखते हैं लेकिन इसके बाद भी यह स्टंट बहुत खतरनाक होता है. सामान्य तौर पर इसमें पुरुष जवान ही हिस्सा लेते रहे हैं लेकिन जबलपुर की डेयरडेविल्स टीम में यह पहला मौका है जब एक महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट डिंपल सिंह भाटी डेयरडेविल्स टीम की सदस्य बनी हैं.
![Jabalpur daredevils team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2024/mp-jab-02-dimple-bhati-7211635_11022024124305_1102f_1707635585_840.jpg)
![lephtinent Dimple Singh Bhati](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2024/mp-jab-02-dimple-bhati-7211635_11022024124305_1102f_1707635585_283.jpg)
चलती मोटरसाइकिल पर योग
जबलपुर में 15 फरवरी को वन सिग्नल्स प्रशिक्षण अकादमी में रीयूनियन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें देश के कई इलाकों से अधिकारी आ रहे हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट डिंपल सिंह भाटी भी प्रदर्शन कर रही हैं. डिंपल सिंह भाटी इस दौरान चलती मोटरसाइकिल पर योग, मोटरसाइकिल की जंपिंग, सलूट थ्री में बैलेंसिंग राइट जैसी एक्टिविटीज को अंजाम देंगी.उन्होंने इसके पहले भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है और वह डेयरडेविल्स टीम की एक माहिर खिलाड़ी बन चुकी हैं.
![dangerous stunts on motercycle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2024/mp-jab-02-dimple-bhati-7211635_11022024124305_1102f_1707635585_565.jpg)
ये भी पढ़ें: |
विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
जबलपुर में सेना की डेयरडेविल्स टीम 12 फरवरी को भी एक विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही है. जिसमें हवलदार संदीप कुमार बुलेट गाड़ी का बिना हैंडल पकड़े 16 फीट की सीढ़ी लगाएंगे और इस सीढ़ी के ऊपर वह खड़े होंगे. मोटरसाइकिल को कोबरा मैदान के एक बड़े गोल में घुमाया जाएगा और वह लगातार 12 घंटे तक इस मोटरसाइकिल को चलाएंगे. हवलदार संदीप कुमार इसकी कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. इसके पहले भी यह विश्व रिकॉर्ड डेयरडेविल्स टीम जबलपुर के पास ही है. जिसमें उन्होंने 9 घंटे तक मोटरसाइकिल चलाई थी. इस बार अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 12 घंटे मोटरसाइकिल चलाई जाएगी.
![lephtinent Dimple Singh Bhati](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2024/mp-jab-02-dimple-bhati-7211635_11022024124305_1102f_1707635585_742.jpg)