जबलपुर. देश की आन, बान और शान हमारे राष्ट्रीय ध्वज के लिए भी अब जबलपुर जाना जाएगा. दरअसल, जबलपुर में मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा (highest national flag of madhya pradesh ) फहराया गया है, जो अब दूर-दूर से भी दिखाई देगा. इस राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई 75 मीटर यानी तकरीबन 246 फीट है. जबलपुर के तिलवारा घाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक परिसर में स्थापित किए गए इस तिरंगे को कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह (Cabinet minister Rakesh Singh) और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू (Mayor Jagat Bahadur Singh) ने लोकार्पित किया.
कई ट्रकों में लाए गए झंडे के हिस्से
लोकार्पण कार्यक्रम में बताया गया कि इस विशाल तिरंगे को केन्द्र शासित राज्य दमन में बनाया गया है. इसे कई हिस्सों में तैयार कर ट्रकों के माध्यम से शहर लाया गया था. लोकार्पण अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि उनका सपना था कि जबलपुर में मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहराए और आज उनका वह सपना पूरा हो गया है.
महापौर अन्नू ने की थी घोषणा
तिलवारा स्थिति गांधी स्मारक में तिरंगा लहराने की घोषणा महापौर जगत बहादुर अन्नू ने की थी. उस दिन टाउन हॉल से गांधी स्मारक तक पदयात्रा की गई थी, जिसमें गांधीवादी चिंतक-पत्रकार काशीनाथ शर्मा, गंगाचरण मिश्रा और छोटू दुबे शामिल थे. इस पदयात्रा के समापन पर महापौर ने सबसे ऊंचा झंडा फहराए जाने की बात रखी थी. इसके बाद 15 सितंबर 2022 को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित पहली एमआईसी बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था.
Read more - जबलपुर एयरपोर्ट पर अब सभी अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़े विमानों की आसानी से होगी नाइट लैंडिंग जबलपुर का एयरपोर्ट देख हार बैठेंगे....टर्मिनल का लग्जीरियस लुक सफर बना देगा सुहाना |
लोकार्पण के बाद ये बोले महापौर -
राष्ट्रीय ध्वज को कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के साथ फहराने के बाद महापौर ने कहा, ' आज संस्कारधानी में प्रदेश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हम सभी ने लोकार्पण किया, माननीय मंत्री राकेश सिंह जी के करकमलों से लोकार्पण किया गया. मेरा आज सपना पूरा हो गया है. संस्कारधानी वासी आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके शहर में मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहरा रहा है यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. '