ETV Bharat / state

कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर लगा 'आपातकाल', मूवी को नहीं मिला सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट - Film Emergency Controversy

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:18 PM IST

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिख समाज की ओर से दायर की गई याचिका पर मंगलवार को फिर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में सेंसर बोर्ड ने बताया कि फिल्म इमरजेंसी को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. वहीं फिल्म के ट्रेलर रोकने पर भी कोर्ट विचार कर रही है.

FILM EMERGENCY CONTROVERSY
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर लगा 'आपातकाल' (ETV Bharat)

जबलपुर: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री व मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी विवादों में चल रही है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर मंगलवार को एक बार फिर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट में बहस के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि 6 सितंबर को इमरजेंसी रिलीज नहीं हो पा रही है. फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशट नहीं मिला है. फिल्म के ट्रेलर को भी रोकने पर विचार किया जा रहा है.

फिल्म इमरजेंसी पर कोर्ट ने क्या कहा (ETV Bharat)

इमरजेंसी फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में मंगलवार को फिर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने अपने जवाब में कहा कि 'अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. केवल सर्टिफिकेट नंबर जारी किया गया है. फिल्म को पूरी तरह से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है.' याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के सर्टिफिकेशन में शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य को भी शामिल किया जाए और वह फिल्म को देखे. इसके बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाए. इस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का कहना है कि सेंसर बोर्ड अपना काम सही तरीके से करता है. इस मुद्दे पर कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर क्या कहा यह आर्डर आने पर ही स्पष्ट होगा.

फिल्म के ट्रेलर पर भी लग सकती है रोक

याचिकाकर्ता का कहना था की फिल्म का ट्रेलर भी आपत्तिजनक है और फिल्म के ट्रेलर को भी रोका जाना चाहिए. इस मामले में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता नए सिरे से ट्रेलर को रोकने के लिए आवेदन लगाते हैं, तो वह ट्रेलर को रोकने की विषय में भी आदेश करेंगे. कोर्ट में बहस के दौरान यह बात भी सामने आई कि यदि कोर्ट ट्रेलर पर रोक लगाती है, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इस ट्रेलर को हटाना होगा.

यहां पढ़ें...

फिल्म इमरजेंसी पर 'आफत' काल! जबलपुर हाईकोर्ट का सरकार, सेंसर और कंगना से सवाल जवाब

फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में लगी याचिका, सिनेमा के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

विवादों में कंगना की इमरजेंसी फिल्म

कंगना राणावत की फिल्म इमरजेंसी का आपातकाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यह फिल्म रिलीज के पहले ही विवादों में फंस गई है. अभी तो इस फिल्म पर कोर्ट कचहरी चल रही है.

जबलपुर: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री व मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी विवादों में चल रही है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर मंगलवार को एक बार फिर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट में बहस के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि 6 सितंबर को इमरजेंसी रिलीज नहीं हो पा रही है. फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशट नहीं मिला है. फिल्म के ट्रेलर को भी रोकने पर विचार किया जा रहा है.

फिल्म इमरजेंसी पर कोर्ट ने क्या कहा (ETV Bharat)

इमरजेंसी फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में मंगलवार को फिर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने अपने जवाब में कहा कि 'अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. केवल सर्टिफिकेट नंबर जारी किया गया है. फिल्म को पूरी तरह से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है.' याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के सर्टिफिकेशन में शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य को भी शामिल किया जाए और वह फिल्म को देखे. इसके बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाए. इस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का कहना है कि सेंसर बोर्ड अपना काम सही तरीके से करता है. इस मुद्दे पर कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर क्या कहा यह आर्डर आने पर ही स्पष्ट होगा.

फिल्म के ट्रेलर पर भी लग सकती है रोक

याचिकाकर्ता का कहना था की फिल्म का ट्रेलर भी आपत्तिजनक है और फिल्म के ट्रेलर को भी रोका जाना चाहिए. इस मामले में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता नए सिरे से ट्रेलर को रोकने के लिए आवेदन लगाते हैं, तो वह ट्रेलर को रोकने की विषय में भी आदेश करेंगे. कोर्ट में बहस के दौरान यह बात भी सामने आई कि यदि कोर्ट ट्रेलर पर रोक लगाती है, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इस ट्रेलर को हटाना होगा.

यहां पढ़ें...

फिल्म इमरजेंसी पर 'आफत' काल! जबलपुर हाईकोर्ट का सरकार, सेंसर और कंगना से सवाल जवाब

फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में लगी याचिका, सिनेमा के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

विवादों में कंगना की इमरजेंसी फिल्म

कंगना राणावत की फिल्म इमरजेंसी का आपातकाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यह फिल्म रिलीज के पहले ही विवादों में फंस गई है. अभी तो इस फिल्म पर कोर्ट कचहरी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.