ETV Bharat / state

जबलपुर की बेटी अश्विनी को मिले न्याय, 200 की स्पीड में टक्कर मारकर बिगडै़ल रईसजादे ने ले ली जान - Accident case of Ashwini Koshta - ACCIDENT CASE OF ASHWINI KOSHTA

पुणे के बिगडै़ल रईसजादे ने जबलपुर की बेटी और उनके साथी की जान ले ली. इस मामले में जुवेनाइल कोर्ट के फैसले की पूरे देश में आलोचना हो रही है, क्योंकि आरोपी को कोर्ट ने ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग देने की सजा सुनाकर छोड़ दिया. वहीं पूरा देश अब अश्विनी और अनीश के लिए न्याय की मांग कर रहा है.

Accident case of Ashwini Koshta
जबलपुर की होनहार बेटी अश्विनी की भयानक सड़क दुर्घटना में मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 7:05 AM IST

Updated : May 21, 2024, 2:06 PM IST

जबलपुर. शहर की होनहार बेटी अश्विनी कोष्टा और उनके मित्र अनीश अवधिया को पुणे के एक बिगडै़ल रईसजादे की वजह से जान गवानी पड़ी. नाबालिग रईसजादा 12th क्लास में पास होने का जश्न मना रहा था और जमकर शराब पिया हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी लग्जरी पोर्शे कार को 200 की रफ्तार में दौड़ाया और सड़क पर जा रही अश्विनी और उनके दोस्त अनीश को तेज रफ्तार में उड़ा दिया. हादसा इतना भयानक था कि अश्विनी कोष्टा टक्कर से 20 फीट तक उछल गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अनीश ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने बिगडै़ल रईसजादे को कार से निकालकर जमकर पीटा.

Accident case of Ashwini Koshta
हादसे में जान गवाने वाले अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया (ETV BHARAT)

खाना खाकर घर जा रही थी अश्विनी

जबलपुर के सैनिक सोसायटी मैं रहने वाले सुरेश कुमार कोष्टा की बेटी अश्विनी पुणे में रहकर जानीमानी आईटी कंपनी में जॉब कर रही थी. उसने हाल ही में एमेजॉन से स्विच कर जॉनसंस ज्वॉन की. रविवार रात वह अपना काम खत्म करके मित्र अनीश अवधिया के साथ डिनर कर एक रेस्टोरेंट से निकल रही थी. इसी दौरान कल्याणी नगर के पास एक बेलगाम कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसा इतना भयानक था कि इस घटना में अश्विनी और उसके दोस्त अनीश की मौके पर ही मौत हो गई जिस कार ने यह टक्कर मारी थी वह बेहद महंगी पोर्शे कार है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रु बताई जा रही है और इसे पुणे का एक बिगड़ैल रईसजादा चला रहा था.

जबलपुर लाया गया अश्विनी का शव

अश्विनी की मृत देह एक एंबुलेंस से जबलपुर लाई गई. यहां अपनी होनहार बेटी का शव देखकर परिवार बुरी तरह से विचलित हो गया. अश्विनी के पिता बेटी का शव देखकर फूट-फूटकर रोए. परिवार के लोगों का कहना है कि इस मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अश्विनी जबलपुर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की एक्स स्टूडेंट रही हैं. उनकी इस असमय मौत और सोशल मीडिया पर सामने आए हादसे के वीडियो से स्कूल व टीचर्स में शोक की लहर है. जबलपुर की टीचर्स ने अश्विनी के लिए न्याय की और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. स्कूल टीचर परविंदर कौर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, '' हमारे प्यारी एक्स स्टूडेंट और आईटी एम्प्लॉई अश्विनी कोष्टा के असामयिक निधन पर जो वेदना है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हो सकते. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उन्हें न्याय मिले. हम अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया के लिए न्याय चाहते हैं.''

Read more -

देश का इकलौता शहर जहां 6 जून को प्लेन में नहीं उड़ेंगे लोग! विमान रोकने टिकट कैंसिलेशन शुरु

आरोपी को मिले कठोर सजा, पूरे देश में आक्रोश

सोशल मीडिया पर इस घटना की विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. बिगडै़ल रईसजादे की कार से अश्विनी कोष्टा और अनीश को इतनी जोरदार टक्कर लगी थी कि उनकी बॉडी क्षतविक्षत हो गई थी. वहीं एक्सीडेंट के बाद पुणे के किशोर न्यायालय ने थोड़ी ही देर में आरोपी लड़के को जमानत दे दी. जमानत में कोर्ट ने आरोपी को ट्रैफिक पुलिस के साथ रहकर एक्सीडेंट पर निबंध लिखने की मामूली सजा सुनाई, जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि नाबालिग आरोपी पुणे के एक बड़े बिल्डर का लड़का है सिर्फ इसी वजह से उसे मामूली सजा देकर छोड़ दिया गया, या किसी राजनीतिक रसूख के चलते? कारण जो भी हो पर ऐसे मामलों में भी कठोर सजा देने की मांग उठने लगी है, जिससे अश्विनी और अनीश जैसे बेकसूर किसी बिगडै़ल रईसजादे की वजह से बलि न चढ़ जाएं.

नाबालिग के पिता को किया गिरफ्तार

इस मामले से जुड़ा ताजा अपडेट यह है कि इस घटना के नाबालिग आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के बिल्डर पिता की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दखल के बाद हुई है. इसी बीच नाबालिग आरोपी का बार में शराब पीते हुए वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने अब कोर्ट से अपील की है कि इस मामले में आरोपी को बालिग की तरह ट्रीट किया जाए क्योंकि यह एक तरह का जघन्य अपराध है.

जबलपुर. शहर की होनहार बेटी अश्विनी कोष्टा और उनके मित्र अनीश अवधिया को पुणे के एक बिगडै़ल रईसजादे की वजह से जान गवानी पड़ी. नाबालिग रईसजादा 12th क्लास में पास होने का जश्न मना रहा था और जमकर शराब पिया हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी लग्जरी पोर्शे कार को 200 की रफ्तार में दौड़ाया और सड़क पर जा रही अश्विनी और उनके दोस्त अनीश को तेज रफ्तार में उड़ा दिया. हादसा इतना भयानक था कि अश्विनी कोष्टा टक्कर से 20 फीट तक उछल गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अनीश ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने बिगडै़ल रईसजादे को कार से निकालकर जमकर पीटा.

Accident case of Ashwini Koshta
हादसे में जान गवाने वाले अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया (ETV BHARAT)

खाना खाकर घर जा रही थी अश्विनी

जबलपुर के सैनिक सोसायटी मैं रहने वाले सुरेश कुमार कोष्टा की बेटी अश्विनी पुणे में रहकर जानीमानी आईटी कंपनी में जॉब कर रही थी. उसने हाल ही में एमेजॉन से स्विच कर जॉनसंस ज्वॉन की. रविवार रात वह अपना काम खत्म करके मित्र अनीश अवधिया के साथ डिनर कर एक रेस्टोरेंट से निकल रही थी. इसी दौरान कल्याणी नगर के पास एक बेलगाम कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसा इतना भयानक था कि इस घटना में अश्विनी और उसके दोस्त अनीश की मौके पर ही मौत हो गई जिस कार ने यह टक्कर मारी थी वह बेहद महंगी पोर्शे कार है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रु बताई जा रही है और इसे पुणे का एक बिगड़ैल रईसजादा चला रहा था.

जबलपुर लाया गया अश्विनी का शव

अश्विनी की मृत देह एक एंबुलेंस से जबलपुर लाई गई. यहां अपनी होनहार बेटी का शव देखकर परिवार बुरी तरह से विचलित हो गया. अश्विनी के पिता बेटी का शव देखकर फूट-फूटकर रोए. परिवार के लोगों का कहना है कि इस मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अश्विनी जबलपुर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की एक्स स्टूडेंट रही हैं. उनकी इस असमय मौत और सोशल मीडिया पर सामने आए हादसे के वीडियो से स्कूल व टीचर्स में शोक की लहर है. जबलपुर की टीचर्स ने अश्विनी के लिए न्याय की और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. स्कूल टीचर परविंदर कौर ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, '' हमारे प्यारी एक्स स्टूडेंट और आईटी एम्प्लॉई अश्विनी कोष्टा के असामयिक निधन पर जो वेदना है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हो सकते. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उन्हें न्याय मिले. हम अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया के लिए न्याय चाहते हैं.''

Read more -

देश का इकलौता शहर जहां 6 जून को प्लेन में नहीं उड़ेंगे लोग! विमान रोकने टिकट कैंसिलेशन शुरु

आरोपी को मिले कठोर सजा, पूरे देश में आक्रोश

सोशल मीडिया पर इस घटना की विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. बिगडै़ल रईसजादे की कार से अश्विनी कोष्टा और अनीश को इतनी जोरदार टक्कर लगी थी कि उनकी बॉडी क्षतविक्षत हो गई थी. वहीं एक्सीडेंट के बाद पुणे के किशोर न्यायालय ने थोड़ी ही देर में आरोपी लड़के को जमानत दे दी. जमानत में कोर्ट ने आरोपी को ट्रैफिक पुलिस के साथ रहकर एक्सीडेंट पर निबंध लिखने की मामूली सजा सुनाई, जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि नाबालिग आरोपी पुणे के एक बड़े बिल्डर का लड़का है सिर्फ इसी वजह से उसे मामूली सजा देकर छोड़ दिया गया, या किसी राजनीतिक रसूख के चलते? कारण जो भी हो पर ऐसे मामलों में भी कठोर सजा देने की मांग उठने लगी है, जिससे अश्विनी और अनीश जैसे बेकसूर किसी बिगडै़ल रईसजादे की वजह से बलि न चढ़ जाएं.

नाबालिग के पिता को किया गिरफ्तार

इस मामले से जुड़ा ताजा अपडेट यह है कि इस घटना के नाबालिग आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के बिल्डर पिता की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दखल के बाद हुई है. इसी बीच नाबालिग आरोपी का बार में शराब पीते हुए वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने अब कोर्ट से अपील की है कि इस मामले में आरोपी को बालिग की तरह ट्रीट किया जाए क्योंकि यह एक तरह का जघन्य अपराध है.

Last Updated : May 21, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.