ETV Bharat / state

लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा - jabalpur double murder

Jabalpur Double Murder: जबलपुर में रेलवे अधिकारी और उसके बेटे की हत्या का सीसीटीवी वीडियो आने के बाद मामले में बड़ा राज खुला. हत्यारा ने जेल से निकलकर मृतक की बेटी के इशारों पर पिता-पुत्र की हत्या के बाद शवों को काट कर रैप करा फ्रिज और पेटी में भरकर रख दिया. बाद में आरोपी और बेटी दोनों रेड कलर की स्कूटी पर फरार होते दिखे.

Jabalpur Double Murder
जबलपुर डबल मर्डर केस में नया मोड़
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 11:31 AM IST

जबलपुर डबल मर्डर केस में नया मोड़

जबलपुर। जबलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच में पुलिस जुटी है. अब इस मामले में कुछ और तथ्य उजागर हुए हैं. आरोपी के पीछे मृतक की बेटी जाते हुए दिखाई दे रही है. कुछ दूर जाने के बाद वह दौड़ लगाकर आरोपी के साथ स्कूटी पर बैठकर चली गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की हर लोकेशन फॉलो कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की बेटी को गिरफ्तार किया जाएगा.

डबल मर्डर में सीसीटीवी से मिले अहम सुराग

उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने बताया "आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे आरोपी मुकुल सिंह दोपहर करीब 12:20 बजे पर रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी से स्कूटी लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है." वहीं कुछ दूर जाने के बाद मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी पीछे से जाती दिखाई दे रही है. कुछ दूर आग जाकर दौड़कर वह आरोपी के साथ एक्टिवा में सवार होकर चली गई. पुलिस अब इनके हर लोकेशन पर पीछा कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.

जबलपुर में पिता-पुत्र की हत्या

मृतक की बेटी के मैसेज से परिजनों में मचा हड़कंप

जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया "सिविल लाइन्स थाना स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके आठ साल के पुत्र की नृशंष हत्या कर दी गई. यह जानकारी मृतक की बेटी के मोबाइल से इटारसी में रहने मृतक राजकुमार विश्वकर्मा के बड़े भाई की बेटी के मोबाइल पर वॉइस मेसेज के माध्यम से दी गई. इसमें कहा गया है कि मुकुल सिंह ने उसके भाई औऱ पिता की हत्या कर दी है. मैसेज आने के बाद परिजनों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है. दरवाजा खोलने के बाद पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो राजकुमार विश्वकर्मा का शव सोफे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ था. वहीं आठ साल के बेटे का शव टुकड़ों में पेटी और फ्रिज में मिला."

संदिग्ध आरोपी के साथ चली गई मृतक की बेटी

फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय मृतक राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर थे. एक साल पहले राजकुमार की पत्नी का माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान देहांत हो गया था. इसके बाद वह अपनी 16 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटे के साथ रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहते थे. पुलिस के मुताबिक सितंबर माह में बेटी द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ 363 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी मुकुल सिंह जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने बदला लेने के लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.

ALSO READ:

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

BSP नेता के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 25 साल पुरानी रंजिश और दो माह तक रेकी, मौका मिलते ही ठोक दिया

बेटी द्वारा परिजनों के मैसेज करने से मामला उलझा

पड़ोसियों का कहना है कि दोपहर के वक्त कमरे से आवाज आ रही थी, लेकिन किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि आए दिन राजकुमार के घर वाद विवाद चलता रहता था. वहीं इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब राजकुमार की नाबालिग बेटी आरोपी के साथ स्कूटी पर बैठकर जाती हुए दिखाई दे रही है तो फिर उसके द्वारा वारदात का मेसेज परिजनों को क्यों दिया गया, इन सभी बातों को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जबलपुर डबल मर्डर केस में नया मोड़

जबलपुर। जबलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच में पुलिस जुटी है. अब इस मामले में कुछ और तथ्य उजागर हुए हैं. आरोपी के पीछे मृतक की बेटी जाते हुए दिखाई दे रही है. कुछ दूर जाने के बाद वह दौड़ लगाकर आरोपी के साथ स्कूटी पर बैठकर चली गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की हर लोकेशन फॉलो कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की बेटी को गिरफ्तार किया जाएगा.

डबल मर्डर में सीसीटीवी से मिले अहम सुराग

उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने बताया "आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे आरोपी मुकुल सिंह दोपहर करीब 12:20 बजे पर रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी से स्कूटी लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है." वहीं कुछ दूर जाने के बाद मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी पीछे से जाती दिखाई दे रही है. कुछ दूर आग जाकर दौड़कर वह आरोपी के साथ एक्टिवा में सवार होकर चली गई. पुलिस अब इनके हर लोकेशन पर पीछा कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.

जबलपुर में पिता-पुत्र की हत्या

मृतक की बेटी के मैसेज से परिजनों में मचा हड़कंप

जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया "सिविल लाइन्स थाना स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके आठ साल के पुत्र की नृशंष हत्या कर दी गई. यह जानकारी मृतक की बेटी के मोबाइल से इटारसी में रहने मृतक राजकुमार विश्वकर्मा के बड़े भाई की बेटी के मोबाइल पर वॉइस मेसेज के माध्यम से दी गई. इसमें कहा गया है कि मुकुल सिंह ने उसके भाई औऱ पिता की हत्या कर दी है. मैसेज आने के बाद परिजनों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है. दरवाजा खोलने के बाद पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो राजकुमार विश्वकर्मा का शव सोफे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ था. वहीं आठ साल के बेटे का शव टुकड़ों में पेटी और फ्रिज में मिला."

संदिग्ध आरोपी के साथ चली गई मृतक की बेटी

फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय मृतक राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर थे. एक साल पहले राजकुमार की पत्नी का माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान देहांत हो गया था. इसके बाद वह अपनी 16 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटे के साथ रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहते थे. पुलिस के मुताबिक सितंबर माह में बेटी द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ 363 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी मुकुल सिंह जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने बदला लेने के लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.

ALSO READ:

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

BSP नेता के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 25 साल पुरानी रंजिश और दो माह तक रेकी, मौका मिलते ही ठोक दिया

बेटी द्वारा परिजनों के मैसेज करने से मामला उलझा

पड़ोसियों का कहना है कि दोपहर के वक्त कमरे से आवाज आ रही थी, लेकिन किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि आए दिन राजकुमार के घर वाद विवाद चलता रहता था. वहीं इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब राजकुमार की नाबालिग बेटी आरोपी के साथ स्कूटी पर बैठकर जाती हुए दिखाई दे रही है तो फिर उसके द्वारा वारदात का मेसेज परिजनों को क्यों दिया गया, इन सभी बातों को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 16, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.