ETV Bharat / state

जबलपुर से मुंबई जाने और वापस लौटने वालों को राहत, गरीब रथ ट्रेन को लेकर ये बड़ा अपडेट आया सामने - Jabalpur CSMT Gareeb Rath Train - JABALPUR CSMT GAREEB RATH TRAIN

जबलपुर से मुंबई जाने और वापस लौटने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त किया गया था लेकिन अब यह ट्रेन चलती रहेगी. सीएसएमटी में निर्माण कार्य के चलते इस ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन बदल दिया गया है. अब गरीब रथ पनवेल से मिलेगी.

JABALPUR CSMT GAREEB RATH TRAIN
1 और 2 जून को निरस्त की गई गरीब रथ अब जबलपुर से पनवेल तक जाएगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 7:22 PM IST

भोपाल। जबलपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनेस मुंबई के लिए जाने और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनेस में निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ ट्रेन को निरस्त किया गया था लेकिन अब यह ट्रेन चलती रहेगी, हालांकि इसका बोर्डिंग स्टेशन बदला रहेगा.

पनवेल से मिलेगी गरीब रथ

CSMT में निर्माण कार्य के चलते 1 और 2 जून के लिए गरीब रथ ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 2 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक चलेगी.

ट्रेन में एक और थर्ड एसी कोच

गर्मी के चलते ट्रेन में भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं हो रही है. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस में 22 मई से एक और थर्ड एसी कोच को लगाया गया है. अब इस ट्रेन में कोच की कुल संख्या 20 हो जाएगी.

13 जून तक चलेगी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हुबली-योग नगरी-हुबली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की समय सीमा बढ़ाई गई है. जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 06225, हुबली-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन 10 जून 2024 तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06226, योग नगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 जून 2024 तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से पहले घूम लें पूरा भारत, रेलवे ने शुरू कीं दर्जनों समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, चुटकियों में दिलाएगा आपको रेल टिकट, नहीं छूटेगी अब ट्रेन

हुबली-गोमती नगर हुबली की संचालन अवधि भी बढ़ाई

रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 07306,गोमती नगर -हुबली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07305, हुबली-गोमती नगर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

भोपाल। जबलपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनेस मुंबई के लिए जाने और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनेस में निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ ट्रेन को निरस्त किया गया था लेकिन अब यह ट्रेन चलती रहेगी, हालांकि इसका बोर्डिंग स्टेशन बदला रहेगा.

पनवेल से मिलेगी गरीब रथ

CSMT में निर्माण कार्य के चलते 1 और 2 जून के लिए गरीब रथ ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 2 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक चलेगी.

ट्रेन में एक और थर्ड एसी कोच

गर्मी के चलते ट्रेन में भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं हो रही है. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस में 22 मई से एक और थर्ड एसी कोच को लगाया गया है. अब इस ट्रेन में कोच की कुल संख्या 20 हो जाएगी.

13 जून तक चलेगी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हुबली-योग नगरी-हुबली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की समय सीमा बढ़ाई गई है. जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 06225, हुबली-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन 10 जून 2024 तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06226, योग नगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 जून 2024 तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से पहले घूम लें पूरा भारत, रेलवे ने शुरू कीं दर्जनों समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, चुटकियों में दिलाएगा आपको रेल टिकट, नहीं छूटेगी अब ट्रेन

हुबली-गोमती नगर हुबली की संचालन अवधि भी बढ़ाई

रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 07306,गोमती नगर -हुबली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07305, हुबली-गोमती नगर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.