जबलपुर। पार्टी कोई भी हो किसानों के मुद्दों पर राजनीति कोई नई बात नहीं है. हर पार्टी चुनावी मौसम में किसानों को भुनाने का भरपूर प्रयास करती है. जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा. कई प्रधानमंत्री का नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए कहा कि सत्ता के परिवर्तन का रास्ता सड़क से होकर गुजरता है. बीजेपी किसानों के मुद्दे सुलझाने की बजाय उन पर राजनीति कर रही है.
किसानों के साथ राजनीति का आरोप
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने आरोप लगाया है कि "भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर राजनीति करती है. किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात जब आई तो भारतीय जनता पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करने वाली कमेटी के अध्यक्ष रहे स्वामीनाथन को भारत रत्न दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किसान लामबंद हो रहे थे तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे दिया. क्या इससे किसानों को उनके अधिकार मिल गए. किसानों के साथ राजनीति हुई है, किसानों के मुद्दों पर बात करने वालों को भारत रत्न दे देने से किसानो की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी".
ये भी पढ़ें: MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में अकेले दिख रहे हैं कमलनाथ लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी |
'जरुरी मुद्दों पर पीएम नहीं करते बात'
कांग्रेस प्रवक्ता सुभाषिनी यादव का आरोप है कि किसान दिल्ली की सड़कों पर पड़े रहे लेकिन मोदी जी ने उनकी सुध नहीं ली.
भारतीय जनता पार्टी को उनके 2014 और 2019 के चुनाव के वादे याद करवाएं जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने दो करोड़ सरकारी नौकरियों की बात की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक बार याद दिलाया कि उन्होंने 15 लाख रुपया देने की बात कही थी उस वादे का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं है.