ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दों पर राजनीति कर रही है बीजेपी, जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा आरोप - Congress spokesperson Subhashini - CONGRESS SPOKESPERSON SUBHASHINI

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव एक बार फिर आक्रामक दिखी. जबलपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेकर कहा कि बीजेपी किसानों के मुद्दों पर राजनीति कर रही है.

CONGRESS SPOKESPERSON SUBHASHINI YADAV
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता का बीजेपी पर बड़ा आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 3:39 PM IST

किसानों के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप

जबलपुर। पार्टी कोई भी हो किसानों के मुद्दों पर राजनीति कोई नई बात नहीं है. हर पार्टी चुनावी मौसम में किसानों को भुनाने का भरपूर प्रयास करती है. जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा. कई प्रधानमंत्री का नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए कहा कि सत्ता के परिवर्तन का रास्ता सड़क से होकर गुजरता है. बीजेपी किसानों के मुद्दे सुलझाने की बजाय उन पर राजनीति कर रही है.

किसानों के साथ राजनीति का आरोप

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने आरोप लगाया है कि "भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर राजनीति करती है. किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात जब आई तो भारतीय जनता पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करने वाली कमेटी के अध्यक्ष रहे स्वामीनाथन को भारत रत्न दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किसान लामबंद हो रहे थे तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे दिया. क्या इससे किसानों को उनके अधिकार मिल गए. किसानों के साथ राजनीति हुई है, किसानों के मुद्दों पर बात करने वालों को भारत रत्न दे देने से किसानो की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी".

ये भी पढ़ें:

MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में अकेले दिख रहे हैं कमलनाथ

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी

'जरुरी मुद्दों पर पीएम नहीं करते बात'

कांग्रेस प्रवक्ता सुभाषिनी यादव का आरोप है कि किसान दिल्ली की सड़कों पर पड़े रहे लेकिन मोदी जी ने उनकी सुध नहीं ली.
भारतीय जनता पार्टी को उनके 2014 और 2019 के चुनाव के वादे याद करवाएं जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने दो करोड़ सरकारी नौकरियों की बात की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक बार याद दिलाया कि उन्होंने 15 लाख रुपया देने की बात कही थी उस वादे का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं है.

किसानों के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप

जबलपुर। पार्टी कोई भी हो किसानों के मुद्दों पर राजनीति कोई नई बात नहीं है. हर पार्टी चुनावी मौसम में किसानों को भुनाने का भरपूर प्रयास करती है. जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा. कई प्रधानमंत्री का नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए कहा कि सत्ता के परिवर्तन का रास्ता सड़क से होकर गुजरता है. बीजेपी किसानों के मुद्दे सुलझाने की बजाय उन पर राजनीति कर रही है.

किसानों के साथ राजनीति का आरोप

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने आरोप लगाया है कि "भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर राजनीति करती है. किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात जब आई तो भारतीय जनता पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करने वाली कमेटी के अध्यक्ष रहे स्वामीनाथन को भारत रत्न दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किसान लामबंद हो रहे थे तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे दिया. क्या इससे किसानों को उनके अधिकार मिल गए. किसानों के साथ राजनीति हुई है, किसानों के मुद्दों पर बात करने वालों को भारत रत्न दे देने से किसानो की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी".

ये भी पढ़ें:

MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में अकेले दिख रहे हैं कमलनाथ

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी

'जरुरी मुद्दों पर पीएम नहीं करते बात'

कांग्रेस प्रवक्ता सुभाषिनी यादव का आरोप है कि किसान दिल्ली की सड़कों पर पड़े रहे लेकिन मोदी जी ने उनकी सुध नहीं ली.
भारतीय जनता पार्टी को उनके 2014 और 2019 के चुनाव के वादे याद करवाएं जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने दो करोड़ सरकारी नौकरियों की बात की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक बार याद दिलाया कि उन्होंने 15 लाख रुपया देने की बात कही थी उस वादे का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.