ETV Bharat / state

जबलपुर से झकझोर देने वाली घटना, एक्सीडेंट के बाद पत्तों और पेड़ों के बीच जलता रहा बाइक रेसिंग युवक, नहीं मिली मदद - Racing Bike Accident Jabalpur - RACING BIKE ACCIDENT JABALPUR

जबलपुर के बरगी नगर से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक बाइक रेसिंग युवक सूखे पत्तों के बीच जलता रहा लेकिन किसी की मदद नहीं मिल पाई. बताया जा रहा कि युवक दोस्तों के साथ बाइक रेसिंग पर निकला था और रास्ते में पेड़ से टकरा गया. राहगीरों ने जब बाइक और युवक को जलता देखा तो पुलिस को बताया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Bike racer collides with a tree, both the bike and the youth get burnt due to fire
बाइक रेसर पेड़ से टकराया, आग लगने से बाइक और युवक दोनों जले
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 3:14 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के बरगी नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक रेसिंग बाइक के साथ युवक सूखे पत्तों के बीच जलता रहा, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. जब राहगीरों ने बाइक में आग लगी देखी तो पाया कि युवक भी जल रहा है. युवक की पहचान आमनपुर के रहने वाले यश के रूप की गई है. बताया जा रहा कि यश अपने दोस्तों के साथ बाइक रेसिंग पर निकला था और रास्ते में वह पेड़ से टकरा गया. बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं.

घंटों तड़पता रहा युवक

बाइक में आग कैसे लगी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद बाइक में आग लगी होगी. आग लगने से आसपास मौजूद सुखे पेड़ के पत्तों में भी आग लग गई. युवक का पैर बाइक के साथ फंस गया और बाइक के साथ युवक भी जलने लगा. राहगीरों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद युवक घंटों तक तड़पता रहा होगा लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिल पाई और उसकी मौत हो गई. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस मौके पर मदद के लिए नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में आग का तांडव, खेतों में खड़ी लाखों की फसल जलकर खाक, आग को रोकने प्रशासन बेबस

ग्वालियर के रंग महल और संगम वाटिका में भीषण आग, देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे कई दमकल वाहन

राहगीरों की पड़ी नजर

बरगी नगर में वीआईपी रेस्ट हाउस के सामने सड़क से गुजरते राहगीरों ने देखा कि एक रेसिंग बाइक में आग लगी हुई है और बाइक सड़क के नीचे गिरी हुई थी. आसपास बहुत सारे पेड़ लगे हुए हैं और पेड़ की सूखी पत्तियों के बीच में बाइक जल रही थी. अचानक लोगों की नजर बाइक सवार पर भी गई तो उन्होंने देखा की बाइक सवार भी पूरी तरह जल चुका है. बताया जा रहा है कि सूचना के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस तो पहुंची लेकिन एंबुलेंस ने भी इस युवक की मदद नहीं की और ना ही उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई.

जबलपुर। जबलपुर के बरगी नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक रेसिंग बाइक के साथ युवक सूखे पत्तों के बीच जलता रहा, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. जब राहगीरों ने बाइक में आग लगी देखी तो पाया कि युवक भी जल रहा है. युवक की पहचान आमनपुर के रहने वाले यश के रूप की गई है. बताया जा रहा कि यश अपने दोस्तों के साथ बाइक रेसिंग पर निकला था और रास्ते में वह पेड़ से टकरा गया. बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं.

घंटों तड़पता रहा युवक

बाइक में आग कैसे लगी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद बाइक में आग लगी होगी. आग लगने से आसपास मौजूद सुखे पेड़ के पत्तों में भी आग लग गई. युवक का पैर बाइक के साथ फंस गया और बाइक के साथ युवक भी जलने लगा. राहगीरों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद युवक घंटों तक तड़पता रहा होगा लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिल पाई और उसकी मौत हो गई. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस मौके पर मदद के लिए नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में आग का तांडव, खेतों में खड़ी लाखों की फसल जलकर खाक, आग को रोकने प्रशासन बेबस

ग्वालियर के रंग महल और संगम वाटिका में भीषण आग, देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे कई दमकल वाहन

राहगीरों की पड़ी नजर

बरगी नगर में वीआईपी रेस्ट हाउस के सामने सड़क से गुजरते राहगीरों ने देखा कि एक रेसिंग बाइक में आग लगी हुई है और बाइक सड़क के नीचे गिरी हुई थी. आसपास बहुत सारे पेड़ लगे हुए हैं और पेड़ की सूखी पत्तियों के बीच में बाइक जल रही थी. अचानक लोगों की नजर बाइक सवार पर भी गई तो उन्होंने देखा की बाइक सवार भी पूरी तरह जल चुका है. बताया जा रहा है कि सूचना के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस तो पहुंची लेकिन एंबुलेंस ने भी इस युवक की मदद नहीं की और ना ही उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.