ETV Bharat / state

खास है जबलपुर की ये मिठाई की दुकान, इंदिरा से लेकर राजीव गांधी भी चख चुके हैं स्वाद, दीवानों की लंबी है फेहरिस्त - 20 CM Taste Jabalpur sweets

एमपी की संस्कारधानी में स्थित बड़ेरिया मिष्ठान का हर कोई दीवाना है. इस मिष्ठान भंडार की मिठाईयों का स्वाद पूर्व पीएम इंदौर गांधी और राजीव गांधी से लेकर अलग-अलग राज्यों के सीएम ने भी चखा है.

20 CM TASTE JABALPUR SWEETS
खास है जबलपुर की ये मिठाई की दुकान, इंदिरा से लेकर राजीव गांधी भी चख चुके हैं स्वाद, दीवानों की लंबी है फेहरिस्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:08 PM IST

जबलपुर। राजनीति में जीत हार के साथ मिठाई और मिठास का भी अपना अलग महत्व होता है. शुभ अवसरों पर एक दूसरे का मुंह मीठा करने की परंपरा तो देश में सदियों पुरानी है, लेकिन सियासत में भी इन परंपराओं का बखूबी पालन किया जाता है. बात अगर मिठास और मिठाई की हो तो जबलपुर के मशहूर बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाईयों का जिक्र आते ही किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. करीब 95 साल पुरानी इस दुकान की मिठाइयों के दीवानों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. पीएम से लेकर सीएम भी इस दुकान की मिठाईयों का स्वाद चख चुके हैं.

पूर्व पीएम से लेकर सीएम ने बड़ेरिया मिष्ठान के दीवाने

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वर्तमान के कई ऐसे दिग्गज नेता हैं. जो जबलपुर आते हैं, तो बड़ेरिया की मिठाइयों का स्वाद चखना नहीं भूलते. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 7 अक्टूबर 1967 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने जबलपुर पहुंची थीं. उनके साथ देश के अलग-अलग राज्यों के करीब 12 मुख्यमंत्री भी संस्कारधानी पहुंचे थे. कांग्रेस के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में दूध का हलवा, खोवे की जलेबी और मोतीचूर के लड्डू विशेष तौर पर बड़ेरिया मिष्ठान भंडार में बनवाए गए थे. जो कांग्रेस के अधिवेशन में पहुंचने वाले नेताओं को परोसे गए थे.

बड़ेरिया की मिठाइयों का स्वाद चखने के बाद हर कोई इन मिठाइयों की मिठास का इस कदर कायल हो गया था कि जबलपुर से लौटते वक्त वे अपने साथ यहां की मिठाइयों को पैक करा कर साथ ले गए थे.

राजीव गांधी ने दो बार उठाया था बड़ेरिया मिठाई का लुत्फ

इसके बाद तो जबलपुर प्रवास के दौरान बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाइयों का स्वाद चखने का लंबा सिलसिला चल पड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दो बार जबलपुर आए तो दोनों ही बार उन्होंने बड़ेरिया की मिठाइयां का लुत्फ उठाया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री श्याम चरण शुक्ल, विद्या चरण शुक्ला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़े नेताओं ने जबलपुर आगमन के दौरान बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाइयों का आनंद उठाया. बड़ेरिया मिष्ठान भंडार के संस्थापक पहले कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं. इस लिहाज से उनका राजनीति से जुड़े नेताओं से खास जुड़ाव रहा है और बड़े नेता जब भी जबलपुर आते तो बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाइयों का स्वाद लेना नहीं भूलते.

यहां पढ़ें...

एमपी की अनोखी लोकसभा सीट, जहां एक ही चुनाव में जनता ने चुने दो सांसद, जानिए क्या था फार्मूला

आयरल लेडी को राजमाता से रायबरेली में मिली थी तगड़ी चुनौती, इंदिरा लहर में कहां भारी पड़ीं महारानी

विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने खाई मिठाई

वहीं बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को हुए रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जब अपने साथी नेताओं के साथ इसी रूट का भ्रमण कर रहे थे. तभी बड़ेरिया की मिठाइयों का स्वाद चखने से वे भी खुद को रोक नहीं पाए थे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के स्थानीय नेताओं के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने भी दही के साथ खोवे से बनी मिठाइयों का भरपूर स्वाद लिया.

जबलपुर। राजनीति में जीत हार के साथ मिठाई और मिठास का भी अपना अलग महत्व होता है. शुभ अवसरों पर एक दूसरे का मुंह मीठा करने की परंपरा तो देश में सदियों पुरानी है, लेकिन सियासत में भी इन परंपराओं का बखूबी पालन किया जाता है. बात अगर मिठास और मिठाई की हो तो जबलपुर के मशहूर बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाईयों का जिक्र आते ही किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. करीब 95 साल पुरानी इस दुकान की मिठाइयों के दीवानों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है. पीएम से लेकर सीएम भी इस दुकान की मिठाईयों का स्वाद चख चुके हैं.

पूर्व पीएम से लेकर सीएम ने बड़ेरिया मिष्ठान के दीवाने

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वर्तमान के कई ऐसे दिग्गज नेता हैं. जो जबलपुर आते हैं, तो बड़ेरिया की मिठाइयों का स्वाद चखना नहीं भूलते. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 7 अक्टूबर 1967 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने जबलपुर पहुंची थीं. उनके साथ देश के अलग-अलग राज्यों के करीब 12 मुख्यमंत्री भी संस्कारधानी पहुंचे थे. कांग्रेस के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में दूध का हलवा, खोवे की जलेबी और मोतीचूर के लड्डू विशेष तौर पर बड़ेरिया मिष्ठान भंडार में बनवाए गए थे. जो कांग्रेस के अधिवेशन में पहुंचने वाले नेताओं को परोसे गए थे.

बड़ेरिया की मिठाइयों का स्वाद चखने के बाद हर कोई इन मिठाइयों की मिठास का इस कदर कायल हो गया था कि जबलपुर से लौटते वक्त वे अपने साथ यहां की मिठाइयों को पैक करा कर साथ ले गए थे.

राजीव गांधी ने दो बार उठाया था बड़ेरिया मिठाई का लुत्फ

इसके बाद तो जबलपुर प्रवास के दौरान बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाइयों का स्वाद चखने का लंबा सिलसिला चल पड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दो बार जबलपुर आए तो दोनों ही बार उन्होंने बड़ेरिया की मिठाइयां का लुत्फ उठाया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री श्याम चरण शुक्ल, विद्या चरण शुक्ला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़े नेताओं ने जबलपुर आगमन के दौरान बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाइयों का आनंद उठाया. बड़ेरिया मिष्ठान भंडार के संस्थापक पहले कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं. इस लिहाज से उनका राजनीति से जुड़े नेताओं से खास जुड़ाव रहा है और बड़े नेता जब भी जबलपुर आते तो बड़ेरिया मिष्ठान भंडार की मिठाइयों का स्वाद लेना नहीं भूलते.

यहां पढ़ें...

एमपी की अनोखी लोकसभा सीट, जहां एक ही चुनाव में जनता ने चुने दो सांसद, जानिए क्या था फार्मूला

आयरल लेडी को राजमाता से रायबरेली में मिली थी तगड़ी चुनौती, इंदिरा लहर में कहां भारी पड़ीं महारानी

विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने खाई मिठाई

वहीं बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को हुए रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जब अपने साथी नेताओं के साथ इसी रूट का भ्रमण कर रहे थे. तभी बड़ेरिया की मिठाइयों का स्वाद चखने से वे भी खुद को रोक नहीं पाए थे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के स्थानीय नेताओं के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने भी दही के साथ खोवे से बनी मिठाइयों का भरपूर स्वाद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.