जबलपुर। 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जबलपुर पहुंचकर इस आयोजन की तैयारी का जायजा लिया. डॉक्टर मोहन यादव का कहना है कि, ''उन्होंने मुंबई जाकर कई बड़े उद्योगपतियों से बात की है. उन्हें उम्मीद है कि जबलपुर के आसपास बड़े पैमाने पर उद्योगपति निवेश करेंगे.''
मोहन यादव की उद्योगपतियों से चर्चा
मुख्यमंत्री ने बताया कि, जबलपुर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का एक सफल आयोजन होगा. इसमें कॉन्क्लेव के दौरान ही कई इंडस्ट्री ऐसी हैं जिनका भूमि पूजन किया जाएगा. क्योंकि उन्होंने कई बड़े उद्योगपतियों से चर्चा की है जो जबलपुर के आसपास इंडस्ट्री लगाना चाह रहे हैं और उनकी पूरी तैयारी है. सीएम डॉ मोहन यादव का दावा है कि 26 ऐसी फैक्ट्रियां हैं जिनका कांक्लेव के दौरान ही लोकार्पण किया जाएगा. वहीं, 50 से ज्यादा यूनिट ऐसी हैं जिनका इस समय भूमि पूजन किया जाएगा.
आज मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आगामी 20 जुलाई को होने वाले " रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" की रिव्यू मीटिंग ली तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2024
इस अवसर पर @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।#DrMohanYadav… pic.twitter.com/NTfzII8tvh
मेडिकल टूरिज्म में भी मदद करेगी एमपी सरकार
मोहन यादव का कहना है कि, ''केवल उद्योग ही नहीं बल्कि शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में भी लोग निवेश करना चाह रहे हैं. इन लोगों को भी राज्य सरकार पर्याप्त सुविधा देगी.'' मोहन यादव ने बताया कि, ''मेडिकल टूरिज्म भी मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है और बाहर से आने वाले लोग अच्छे और सस्ते इलाज के लिए मध्य प्रदेश आ रहे हैं. इस क्षेत्र में भी निवेश और रोजगार की काफी संभावनाएं हैं. इसलिए राज्य सरकार मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी मदद करेगी.''
Also Read: रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 63 इकाईयों की वर्चुअल शुरूआत, 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का दावा |
रीवा, सागर और ग्वालियर में भी होगा आयोजन
मोहन यादव का कहना है कि, जबलपुर के अलावा रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव रीवा, सागर और ग्वालियर में भी किए जाएंगे. उसके साथ ही भोपाल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का इन्वेस्टर मीट किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से उद्योगपतियों को बुलाया जाएगा. अब देखना यह होगा कि यह आयोजन केवल एक आयोजन ही रहता है या फिर इसका फायदा जमीनी स्तर पर जबलपुर को मिल पाता है या नहीं.