जोधपुर : ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या को सात दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसके चलते अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. अब यह मामला जाट समाज के साथ ही सर्व समाज से जुड़ता जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार से ही बैठकों का दौर जारी रहा. बुधवार को आंदोलन की रूपरेखा पर निर्णय होना है. साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआत गुरुवार को जोधपुर बंद से हो सकती है, जिस पर आज निर्णय होगा. इस बीच पहली बार प्रदेश के जाट नेताओं ने भी इस मामले में सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जाट समाज के राजा राम मील ने इस मामले में मुख्य आरोपी के पकड़े नहीं जाने को लेकर नाराजगी जताई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में जोधपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.
आज होगा बैठक में आंदोलन का निर्णय : अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर बनाई गई शंकर समिति के सदस्य प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को देर रात तक सर्व समाज की बैठक हुई, जिसमें मारवाड़ राजपूत सभा के हनुमान सिंह घंटा, भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग सहित अन्य समाजों के नेता और जाट समाज के लोग शामिल हुए. इस मामले में समिति की बुधवार को भी एक बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी. संभवः गुरुवार को जोधपुर बंद का आह्वान हो सकता है.
जोधपुर में अनिता चौधरी की निर्मम हत्या को एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 5, 2024
भाजपा सरकार से अपेक्षा है कि वो इस हत्याकांड को गंभीरता लें एवं पारदर्शिता के साथ परिवार को न्याय सुनिश्चित करें।
अनिता जी के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है।…
जोधपुर में अनिता चौधरी की निर्मम हत्या ने हम सभी को गहरे आघात में डाल दिया है। यह न केवल एक नारी की हत्या है, बल्कि समाज की सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान पर एक गंभीर प्रहार है। ऐसी घटनाएं असहिष्णुता और भय के वातावरण को बढ़ावा देती हैं, जिनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की आवश्यकता है।…
— Rajaram Meel (@meelrajaram) November 5, 2024
यह है मामला : बता दें कि 27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी. ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था. अनिता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक उसे छोड़ कर चला गया था. 30 अक्टूबर को अनिता की हत्या कर 6 टुकड़ों में शव गाड़ने का खुलासा हुआ था. इसके बाद गुलामुद्दीन जोधपुर से फरार हो गया. उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो रिमांड पर चल रही है.