ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक्स में शामिल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर पहुंचे ITBP के जवान, लहराया तिरंगा - Kalindikhal Badrinath Trek

Kalindikhal Badrinath Trek दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक्स में शामिल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक को आईटीबीपी के जवानों ने पार किया है. गाइड सूर्यप्रकाश ने बताया कि 17 सदस्यीय दल 12 अगस्त को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था. दल करीब 80 बर्फीले नालों को पार कर गस्तोली होते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंचा था.

Kalindikhal Badrinath Trek
कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर पहुंचे ITBP के जवान (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 5:26 PM IST

कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर पहुंचे ITBP के जवान (video-ETV Bharat)

उत्तरकाशी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों ने विषम परिस्थितियों में दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक्स में शामिल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक (19495 फीट) को सफलतापूर्वक पार कर लिया है. आईटीबीपी के जवान कांलिदीखाल पास को पारकर करीब 80 बर्फीले नालों को पार करके गस्तोली होते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंचे थे. आईटीबीपी के इस दल में गाइड सहित 17 जवान शामिल हैं.

12 अगस्त को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था दल: ट्रेकिंग एजेंसी से जुड़े गाइड सूर्यप्रकाश ने बताया कि 12 अगस्त को भारतीय तिब्ब्त सीमा पुलिस बल का एक 17 सदस्यीय दल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था. बल के जवान मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त ट्रेक से होते हुए रक्तवन और खड़ापत्थर होते हुए कालिंदी बेस से कांलिदीखाल पास पहुंचे थे. यह पास सुमुद्रतल से करीब 19 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर है और पूरी तरह क्रैवास के ऊपर बना हुआ है.

गाइड सूर्यप्रकाश बोले ये अनुभव सबसे अलग था: सूर्यप्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने गाइडिंग जीवन के अनुभव में छठवीं बार कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक का पार किया है, लेकिन यह अनुभव सबसे अलग था, क्योंकि यह ट्रेक ऐसे समय में पार किया गया गया, जब गंगोत्री ग्लेशियर में इस समय पर्वतारोहण के लिए गोमुख-तपोवन ट्रेक क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद रखा गया है. यह आरोहण बल के अधिकारियों और जवानों के अदम्य साहस का जीता-जागता उदाहरण है. वहीं, गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि यह आईटीबीपी का आधिकारिक और रूटीन कार्यक्रम था.

ये भी पढ़ें-

कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक पर पहुंचे ITBP के जवान (video-ETV Bharat)

उत्तरकाशी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों ने विषम परिस्थितियों में दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रेक्स में शामिल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक (19495 फीट) को सफलतापूर्वक पार कर लिया है. आईटीबीपी के जवान कांलिदीखाल पास को पारकर करीब 80 बर्फीले नालों को पार करके गस्तोली होते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंचे थे. आईटीबीपी के इस दल में गाइड सहित 17 जवान शामिल हैं.

12 अगस्त को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था दल: ट्रेकिंग एजेंसी से जुड़े गाइड सूर्यप्रकाश ने बताया कि 12 अगस्त को भारतीय तिब्ब्त सीमा पुलिस बल का एक 17 सदस्यीय दल कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था. बल के जवान मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त ट्रेक से होते हुए रक्तवन और खड़ापत्थर होते हुए कालिंदी बेस से कांलिदीखाल पास पहुंचे थे. यह पास सुमुद्रतल से करीब 19 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर है और पूरी तरह क्रैवास के ऊपर बना हुआ है.

गाइड सूर्यप्रकाश बोले ये अनुभव सबसे अलग था: सूर्यप्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने गाइडिंग जीवन के अनुभव में छठवीं बार कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक का पार किया है, लेकिन यह अनुभव सबसे अलग था, क्योंकि यह ट्रेक ऐसे समय में पार किया गया गया, जब गंगोत्री ग्लेशियर में इस समय पर्वतारोहण के लिए गोमुख-तपोवन ट्रेक क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद रखा गया है. यह आरोहण बल के अधिकारियों और जवानों के अदम्य साहस का जीता-जागता उदाहरण है. वहीं, गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि यह आईटीबीपी का आधिकारिक और रूटीन कार्यक्रम था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 3, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.