इटारसी : न्यू यार्ड के ट्रेक्शन मोटर सेक्शन में लगे पंखे में शार्ट सर्किट से यहां भीषण आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया और आसपास के रेलवे कर्मचारी खुद आग बुझाने में जुट गए. इसी बीच इटारसी से पहुंची फायर बिग्रेड ने मोर्चा संभाला. हालांकि, तब तक रेलवे कर्मचारियों ने ही आग पर काबू पा लिया था.
डीजल शेड में कैसे लगी आग?
इटारसी पुलिस के मुताबिक ये घटना शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है. कथित तौर पर मोटर सेक्शन में लगे पंखे में शार्ट सर्किट हुआ और उसकी चिंगारी से पास रखा सामान जलने लगा. इसके बाद वहां रखे अन्य सामान ने भीषण आग पकड़ ली. समय रहते ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत ये रही कि रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग को काफी हद तक काबू में कर लिया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
रेलवे ने बताया मामूली आग
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग का विकराल रूप नजर आ रहा है. हालांकि, रेलवे ने इसे मामूली आग बताया है. इस घटना को लेकर डीजल शेड के सीनियर डीएमई जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा, '' मामूली आग लगी थी, जिसे समय रहते काबू पा लिया. आग वहां रखे डीजल और आयल वेस्ट मटेरियल ने पकड़ ली थी.''