ETV Bharat / state

कांगड़ा के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम हुआ कूल-कूल, इस दिन हिमाचल पहुंचेगा मानसून - PRE MONSOON RAIN - PRE MONSOON RAIN

जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार शाम को एकाएक मूसलाधार बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. एकाएक हुई मूसलाधार बारिश के कारण अब मौसमी फलों-सब्जियों को संजीवनी मिली है. वहीं, बात अगर जिला कांगड़ा के निचले इलाकों की करें तो नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, गंगथ आदि क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. इन क्षेत्र में भी पिछले कुछ समय से लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था.

PRE MONSOON
धर्मशाला में हुई बारिश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 9:19 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार शाम को एकाएक मूसलाधार बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. सोमवार दोपहर बाद ही आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन शाम को पांच बजे के करीब धर्मशाला में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक जिला कांगड़ा में इसी तरह से मौसम खराब रहेगा और मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी प्री मानसून का सिलसिला शुरू हुआ है, लेकिन 24 जून के बाद मानसून के हिमाचल में पहुंचने के बाद लगातार बारिश होने का अनुमान है. जिला कांगड़ा में हुई इस मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों ने भी अब राहत की सांस ली है.

तापमान में आई गिरावट

बता दें कि पिछले कुछ समय से चिलचिलाती गर्मी जिला कांगड़ा में पड़ रही थी. तेज धूप का असर मौसमी फलों-सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा था, लेकिन एकाएक हुई मूसलाधार बारिश के कारण अब मौसमी फलों-सब्जियों को संजीवनी मिली है. वहीं, बात अगर जिला कांगड़ा के निचले इलाकों की करें तो नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, गंगथ आदि क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. इन क्षेत्रों में भी पिछले कुछ समय से लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था, बारिश के कारण इन क्षेत्रों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. अब तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है.

जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

वही कांगड़ा जिला प्रशासन ने भी बरसात आने से पहले अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. लोक निर्माण विभाग को भी अपनी मशीनरी को तैयार रखने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार शाम को एकाएक मूसलाधार बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. सोमवार दोपहर बाद ही आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन शाम को पांच बजे के करीब धर्मशाला में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक जिला कांगड़ा में इसी तरह से मौसम खराब रहेगा और मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी प्री मानसून का सिलसिला शुरू हुआ है, लेकिन 24 जून के बाद मानसून के हिमाचल में पहुंचने के बाद लगातार बारिश होने का अनुमान है. जिला कांगड़ा में हुई इस मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों ने भी अब राहत की सांस ली है.

तापमान में आई गिरावट

बता दें कि पिछले कुछ समय से चिलचिलाती गर्मी जिला कांगड़ा में पड़ रही थी. तेज धूप का असर मौसमी फलों-सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा था, लेकिन एकाएक हुई मूसलाधार बारिश के कारण अब मौसमी फलों-सब्जियों को संजीवनी मिली है. वहीं, बात अगर जिला कांगड़ा के निचले इलाकों की करें तो नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, गंगथ आदि क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. इन क्षेत्रों में भी पिछले कुछ समय से लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था, बारिश के कारण इन क्षेत्रों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. अब तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है.

जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

वही कांगड़ा जिला प्रशासन ने भी बरसात आने से पहले अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. लोक निर्माण विभाग को भी अपनी मशीनरी को तैयार रखने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

Last Updated : Jun 17, 2024, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.