ETV Bharat / state

यूपी में राहत की बारिश: लखनऊ-मेरठ, वाराणसी समेत 13 जिलों में बरसात, बदायूं में आंधी के कारण पोल गिरने से युवक की मौत - Rain in UP - RAIN IN UP

यूपी में में मौसम करवट ले रहा है. शनिवार को अयोध्या, आगरा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज लखनऊ, मेरठ समेत 13 जिलों में बरसात हुई. बदायूं में आंधी के कारण पोल गिरने से एक युवक की मौत हो गयी.

यूपी में में मौसम करवट ले रहा है.
यूपी में में मौसम करवट ले रहा है. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 8:18 PM IST

यूपी में में मौसम करवट ले रहा है. (video credit etv bharat)

वाराणसी/मेरठ/आगरा: यूपी में मौसम अब तेजी से बदल रहा है. अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ अगले दो दिन के भीतर तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि कुछ जिलों में गर्मी अब भी सितम ढा रही है. इस बीच शनिवार दोपहर मेरठ और वाराणसी में जमकर बरसात हुई. इससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली है. जबकि आगरा में गर्मी जानलेवा बनी हुई है. यहां ताजमहल घूमने आई आंध्र प्रदेश की एक महिला की मौत हो गई.

यूपी के अयोध्या, आगरा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज लखनऊ, मेरठ समेत 13 जिलों में शनिवार को बारिश हुई. लखनऊ के मलीहाबाद में बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बदायूं में आंधी के कारण पोल गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं प्रयागराज में आंधी तूफान से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. हापुड़ में बारिश का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. अमेठी में बारिश के कारण जायस नगर पालिका दफ्तर में जलभराव हो गया.

आंध्र प्रदेश से पर्यटकों का एक ग्रुप आगरा घूमने आया था. पर्यटकों में आंध्र प्रदेश निवासी लिंगाला पुनयावथी (59) भी शामिल थीं. शिल्पग्राम में अचानक लिंगाला की तबीयत खराब हुई और वे शिल्पग्राम परिसर में बेहोश हो गईं. साथ आए लोग आनन-फानन में लिंगाला को लेकर ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे. तभी किसी ने थाना पर्यटन पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस से लिंगाला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बारे में एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन थाना पुलिस की ओर से पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगी.

6 दिन पहले भी हुई थी मौत

ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में छह दिन पहले नेपाल निवासी 75 वर्षीय फेकन खतवे की गर्मी से मौत हो गई थी. फेकन भी नेपाली पर्यटक दल के साथ आगरा घूमने आए थे. की तबियत बिगड़ी तो बस में ही रुक गए. बाद में उनकी मौत हो गई. जबकि इसी साल मार्च में ताजमहल घूमने आई हरियाणा की महिला पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

मेरठ-वाराणसी में झमाझम बारिश से मिली राहत

आगरा में एक तरफ गर्मी कहर बरपा रही है तो मेरठ में शनिवार का दिन खुशनुमा रहा. दोपहर को मौसम का रुख बदला और बादल घिर आए. इसके बाद बरसात शुरू हो गई. इससे लोगों को तपिश और उमस से काफी राहत मिली.वहीं वाराणसी में भी बारिश ने दस्तक दे दी. दोपहर में झमाझम बरसात हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि यूपी में मानसून के 23 जून से एंट्री करने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में अभी लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसूनी बारिश शुरू होने का अनुमान है. वहीं 24 जून से इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में होगी और फिर दिल्ली की ओर बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें :मानसून का कल से करिए वेलकम: 23 जून को हल्की बारिश, 24 से झमाझम; जानिए यूपी के किन जिलों से होगी शुरुआत - UP Weather Alert

यूपी में में मौसम करवट ले रहा है. (video credit etv bharat)

वाराणसी/मेरठ/आगरा: यूपी में मौसम अब तेजी से बदल रहा है. अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ अगले दो दिन के भीतर तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि कुछ जिलों में गर्मी अब भी सितम ढा रही है. इस बीच शनिवार दोपहर मेरठ और वाराणसी में जमकर बरसात हुई. इससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली है. जबकि आगरा में गर्मी जानलेवा बनी हुई है. यहां ताजमहल घूमने आई आंध्र प्रदेश की एक महिला की मौत हो गई.

यूपी के अयोध्या, आगरा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज लखनऊ, मेरठ समेत 13 जिलों में शनिवार को बारिश हुई. लखनऊ के मलीहाबाद में बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बदायूं में आंधी के कारण पोल गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं प्रयागराज में आंधी तूफान से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. हापुड़ में बारिश का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. अमेठी में बारिश के कारण जायस नगर पालिका दफ्तर में जलभराव हो गया.

आंध्र प्रदेश से पर्यटकों का एक ग्रुप आगरा घूमने आया था. पर्यटकों में आंध्र प्रदेश निवासी लिंगाला पुनयावथी (59) भी शामिल थीं. शिल्पग्राम में अचानक लिंगाला की तबीयत खराब हुई और वे शिल्पग्राम परिसर में बेहोश हो गईं. साथ आए लोग आनन-फानन में लिंगाला को लेकर ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे. तभी किसी ने थाना पर्यटन पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस से लिंगाला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बारे में एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन थाना पुलिस की ओर से पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगी.

6 दिन पहले भी हुई थी मौत

ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग में छह दिन पहले नेपाल निवासी 75 वर्षीय फेकन खतवे की गर्मी से मौत हो गई थी. फेकन भी नेपाली पर्यटक दल के साथ आगरा घूमने आए थे. की तबियत बिगड़ी तो बस में ही रुक गए. बाद में उनकी मौत हो गई. जबकि इसी साल मार्च में ताजमहल घूमने आई हरियाणा की महिला पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

मेरठ-वाराणसी में झमाझम बारिश से मिली राहत

आगरा में एक तरफ गर्मी कहर बरपा रही है तो मेरठ में शनिवार का दिन खुशनुमा रहा. दोपहर को मौसम का रुख बदला और बादल घिर आए. इसके बाद बरसात शुरू हो गई. इससे लोगों को तपिश और उमस से काफी राहत मिली.वहीं वाराणसी में भी बारिश ने दस्तक दे दी. दोपहर में झमाझम बरसात हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि यूपी में मानसून के 23 जून से एंट्री करने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में अभी लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसूनी बारिश शुरू होने का अनुमान है. वहीं 24 जून से इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में होगी और फिर दिल्ली की ओर बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें :मानसून का कल से करिए वेलकम: 23 जून को हल्की बारिश, 24 से झमाझम; जानिए यूपी के किन जिलों से होगी शुरुआत - UP Weather Alert

Last Updated : Jun 22, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.