रायगढ़: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने दबिश दी है.आईटी ने रायपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में रेड मारी है. रायपुर के विधानसभा रोड स्थित कृष्णा यूनाइटेड कॉम्प्लेक्स स्थित आल्प्स माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है. सेफायार ग्रीन्स स्थित मेन ऑफिस में आईटी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.
रायगढ़ में आईटी: रायगढ़ स्थित कोयला कारोबारी और इंडस एनर्जी के पार्टनर बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू स्थित घर और प्लांट में भी आईटी की टीम जांच कर रही. इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है.
ओडिशा से आईटी के अधिकारी पहुंचे छत्तीसगढ़: बताया जा रहा है कि ओडिशा से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम रायगढ़ पहुंची हुई है. इनकम टैक्स के कर्मचारी-अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे. हालांकि जांच में क्या कुछ गड़बड़ियां मिली है यह अब तक पता नहीं चल पाया है. ये बात सामने आ रही है कि इनकम टैक्स विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स में अफरातफरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद भुवनेश्वर से आईटी की टीम ने दबिश दी है.बता दें कि बंटी डालमिया रायगढ़ के जामगांव स्थित इंड्स एग्रो उद्योग के पार्टनर हैं वही रायगढ़ और उड़ीसा में बंटी डालिया का कोल ट्रांसपोर्टेशन का भी काम है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आयकर विभाग की रेड
हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, पंचकूला और यमुनानगर में खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी