ETV Bharat / state

एकलव्य को मिला 'गुरु' का साथ, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लहराया परचम - EKLAVYA OF RAJASTHAN

इंडिया लेवल पर होने वाले आईटी क्विज कंपटीशन में राजस्थान के एकलव्य ने दूसरा स्थान हासिल किया है. एकलव्य 10वीं के छात्र हैं.

Eklavya of Rajasthan
राजस्थान के एकलव्य (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 8:10 PM IST

जयपुर: कहते हैं, एक शिष्य को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वो किसी भी ऊंचाई को छू सकता है. सूरतगढ़ के एकलव्य को एक ऐसे ही गुरु ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया. सूरतगढ़ के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र एकलव्य ने अपने शिक्षक सुरेश पुरोहित के मार्गदर्शन में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले टीसीएस रूरल आईटी क्विज में भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके लिए एकलव्य को पचास हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी मिला है.

सूरतगढ़ स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंग लाल भादु ने बताया कि 21 नवंबर को टाटा कंसल्टेंसी की ओर से ये प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में दस राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए एकलव्य ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. एकलव्य ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.

पढ़ें : इस बार IIT में एडमिशन के लिए बढ़ेगी दावेदारों की संख्या, टफ होगा कॉम्पिटिशन

इस बार प्रतियोगिता के पहले चरण में 5.60 लाख बच्चे शामिल हुए थे. विभिन्न चरणों को पार करते हुए एकलव्य ने ये उपलब्धि हासिल की है. ये उनके विद्यालय के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय आईटी व्याख्याता सुरेश पुरोहित को दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरतगढ़ इस प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करवा चुका है. चार बार विद्यालय के छात्र टॉप रैंक में रहे हैं. इससे पहले साल 2018 और 2020 में भी उनके छात्र पहले स्थान पर रहे हैं. जबकि साल 2023 और 2024 में उनके छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं.

जयपुर: कहते हैं, एक शिष्य को यदि अच्छा गुरु मिल जाए तो वो किसी भी ऊंचाई को छू सकता है. सूरतगढ़ के एकलव्य को एक ऐसे ही गुरु ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया. सूरतगढ़ के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र एकलव्य ने अपने शिक्षक सुरेश पुरोहित के मार्गदर्शन में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले टीसीएस रूरल आईटी क्विज में भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके लिए एकलव्य को पचास हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी मिला है.

सूरतगढ़ स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंग लाल भादु ने बताया कि 21 नवंबर को टाटा कंसल्टेंसी की ओर से ये प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में दस राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए एकलव्य ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. एकलव्य ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.

पढ़ें : इस बार IIT में एडमिशन के लिए बढ़ेगी दावेदारों की संख्या, टफ होगा कॉम्पिटिशन

इस बार प्रतियोगिता के पहले चरण में 5.60 लाख बच्चे शामिल हुए थे. विभिन्न चरणों को पार करते हुए एकलव्य ने ये उपलब्धि हासिल की है. ये उनके विद्यालय के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय आईटी व्याख्याता सुरेश पुरोहित को दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरतगढ़ इस प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करवा चुका है. चार बार विद्यालय के छात्र टॉप रैंक में रहे हैं. इससे पहले साल 2018 और 2020 में भी उनके छात्र पहले स्थान पर रहे हैं. जबकि साल 2023 और 2024 में उनके छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.