रांची: झारखंड पुलिस के तमाम इकाइयों में तैनात अधिकारियों और जवानों को वर्दी के साथ नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ड्यूटी के दौरान अधिकारियों और जवानों को वर्दी पहनना है और उसमें अपना नेम प्लेट लगाना है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि झारखंड पुलिस की सभी इकाई, एंटी करप्शन ब्यूरो, सीआईडी, आर्म्ड फोर्स, जगुआर के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों को भी वर्दी के साथ नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के अनुसार पब्लिक डीलिंग के समय तो वर्दीधारी को हर कीमत पर अपना नाम प्लेट लगाना है. आम लोगों को यह जानना जरूरी है कि जो व्यक्ति उनके पास आया है वह पुलिस के किस इकाई से है और उसका नाम क्या है.
आर्डर फॉलो नहीं करने वालों पर कार्रवाई
डीजीपी के मुताबिक, वर्दी के साथ-साथ नेम प्लेट नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में डीजीपी ने कड़े निर्देश भी जारी किए हैं. डीजीपी ने बताया कि उन्होंने आम लोगों से यह अपील की है कि अगर कोई पुलिसवाला बिना नेम प्लेट के उन्हें नजर आता है तो उसकी तस्वीर खींचकर उसे व्हाट्सएप करें. इस मामले में वैसे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.
शिकायत मिलने के बाद आदेश
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय को यह शिकायत मिली थी कि झारखंड के अधिकांश पुलिस अफसर और कर्मी वर्दी तो पहनते हैं लेकिन अपना नेम प्लेट नहीं लगाते हैं. पब्लिक डीलिंग के समय कई बार ऐसा भी हुआ है कि नाम पूछने पर आम लोगों को पुलिस के द्वारा प्रताड़ित भी किया गया. वैसे भी पुलिस मैनुअल में यह स्पष्ट है कि वर्दी के साथ नेम प्लेट लगाना आवश्यक है. अब डीजीपी ने इस मामले में कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस-अर्द्धसैनिक बलों का रक्षा बंधन, ओजस्विनी बहनों और एकल विद्यालय की महिलाओं ने बांधी राखी
ये भी पढ़ें: गिरिडीह के झारखंड खाद्य निगम गोदाम एजीएम पर कम अनाज देने का आरोप, डीडीसी से की गई शिकायत