ETV Bharat / state

आबूरोड थाने में आईजी ने की जनसुनवाई, हाईवे पर लूट और चोरी का उठा मुद्दा - Ig Public Hearing

आबूरोड सदर थाने में आईजी ने जनसुनवाई की जिसमें लोगों ने ट्रैफिक समस्या, रोड एक्सीडेन्ट, हाईवे रोबरी, चोरी-नकबजनी के सिलसिले में आईजी को ज्ञापन सौंपे. जाम्बुड़ी और गांधीनगर में नई चौकी खोलने की भी मांग उठाई गई.

Public Hearing In Sirohi
Public Hearing In Sirohi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 11:59 AM IST

आईजी की जनसुनवाई

सिरोही. पाली रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल की ओर से आबूरोड सदर थाने में जनसुनवाई रखी गई. जनसुनवाई में अधिकतर लोगों ने यातायात से संबंधित समस्याओं, सड़क हादसों, हाईवे पर लूटपाट, चोरी, नकबजनी व कुछ को-ऑपरेटिव सोसायटीज के लंबित प्रकरणों को लेकर ज्ञापन दिए. साथ ही, मार्बल एसोसिएशन ने रीको क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों में हो रही चोरियों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वंयम उपाध्याय ने कहा कि बीते एक महीने से चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है. आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि जनसुनवाई में बढ़ती चोरी और पथराव की घटनाओं को लेकर समस्या ज्यादा आई है, इसको लेकर एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी.

राजस्थान-गुजरात के अधिकारियों की हुई बैठक : अगले माह प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के सिलसिले में राजस्थान के बार्डर पर स्थित सिरोही, जालोर व सांचौर और पड़ोसी राज्य गुजरात के बॉर्डर पर स्थित बनासकांठा जिले में आंतरिक सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के सिलसिले में उच्च स्तर पर चर्चा की गई. सिरोही जिले के सीमांत कस्बे आबूरोड स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के गेस्ट हाउस में आयोजित एक अहम बैठक में पाली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) ओमप्रकाश, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, सिरोही जिला कलक्टर शुभम् चौधरी, सिरोही एसपी अनिलकुमार के साथ सांचौर, जालोर व गुजरात के बनासकांठा एसपी ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : जानें- कौन हैं ये IAS ऑफिसर, जिसने सहरिया बच्चों के लिए बनाए गए भोजन का चखा स्वाद

आम चुनाव में कड़ी सुरक्षा का निर्णय : सुरक्षा, कानून व आसूचना से सम्बंधित तमाम राज्य व केन्द्रीय एजेंसियों के इन जिलों में कार्यरत अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया. बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा से सम्बंधित तमाम व्यवस्थाओं व प्रबंधों को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमले को अलर्ट रखने पर जोर दिया गया. साथ ही गाड़ियों में शराब, नगदी व हथियारों के परिवहन की रोकथाम के लिए दोनों राज्यों के बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी लेने के अभियान चलाने, जरूरत पड़ने पर सीमा सील करने, असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने व सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए तत्पर रहने पर सहमति व्यक्त की गई.

आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि बैठक में राजस्थान और गुजरात के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची एक-दूसरे राज्य को सौंपी गई है, जिससे अपराधियों की धर पकड़ की जा सके. साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.

आईजी की जनसुनवाई

सिरोही. पाली रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल की ओर से आबूरोड सदर थाने में जनसुनवाई रखी गई. जनसुनवाई में अधिकतर लोगों ने यातायात से संबंधित समस्याओं, सड़क हादसों, हाईवे पर लूटपाट, चोरी, नकबजनी व कुछ को-ऑपरेटिव सोसायटीज के लंबित प्रकरणों को लेकर ज्ञापन दिए. साथ ही, मार्बल एसोसिएशन ने रीको क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों में हो रही चोरियों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वंयम उपाध्याय ने कहा कि बीते एक महीने से चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है. आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि जनसुनवाई में बढ़ती चोरी और पथराव की घटनाओं को लेकर समस्या ज्यादा आई है, इसको लेकर एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी.

राजस्थान-गुजरात के अधिकारियों की हुई बैठक : अगले माह प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के सिलसिले में राजस्थान के बार्डर पर स्थित सिरोही, जालोर व सांचौर और पड़ोसी राज्य गुजरात के बॉर्डर पर स्थित बनासकांठा जिले में आंतरिक सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के सिलसिले में उच्च स्तर पर चर्चा की गई. सिरोही जिले के सीमांत कस्बे आबूरोड स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के गेस्ट हाउस में आयोजित एक अहम बैठक में पाली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) ओमप्रकाश, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, सिरोही जिला कलक्टर शुभम् चौधरी, सिरोही एसपी अनिलकुमार के साथ सांचौर, जालोर व गुजरात के बनासकांठा एसपी ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : जानें- कौन हैं ये IAS ऑफिसर, जिसने सहरिया बच्चों के लिए बनाए गए भोजन का चखा स्वाद

आम चुनाव में कड़ी सुरक्षा का निर्णय : सुरक्षा, कानून व आसूचना से सम्बंधित तमाम राज्य व केन्द्रीय एजेंसियों के इन जिलों में कार्यरत अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया. बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा से सम्बंधित तमाम व्यवस्थाओं व प्रबंधों को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमले को अलर्ट रखने पर जोर दिया गया. साथ ही गाड़ियों में शराब, नगदी व हथियारों के परिवहन की रोकथाम के लिए दोनों राज्यों के बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी लेने के अभियान चलाने, जरूरत पड़ने पर सीमा सील करने, असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने व सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए तत्पर रहने पर सहमति व्यक्त की गई.

आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि बैठक में राजस्थान और गुजरात के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची एक-दूसरे राज्य को सौंपी गई है, जिससे अपराधियों की धर पकड़ की जा सके. साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.