जोधपुरः राज्य विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल में मुहाना मंडी में अतिक्रमण का मामला बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने उठाते हुए मुहाना मंडी में मस्जिद का प्रकरण की बात रखी. विधायक ने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों ने यहां अतिक्रमण कर रखा है. किसानों के साथ मारपीट करते हैं. गत सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते मंडी अपराधियों की शरण स्थली बन गई है. समुदाय विशेष के अवैध कब्जों का खुलासा मीडिया ने भी किया है. विशेष समुदाय के मेवाती गिरोह और बिहार यूपी व बांगलादेशी यहां रहने लगे हैं. इस मसले पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि मंडी में इबादत करने के लिए बांस की खपच्चियां से जगह बनाई गई है. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं किया गया है. कोई अवैध धार्मिक स्थान नहीं बनाया गया है.
मंत्री के जवाब से भाजपा विधायक संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि जवाब पूरी तरह से गलत है. मैं अवैध कब्जों की पूरी रिकार्डिंग पैन ड्राइव के माध्यम से सदन में रख सकता हूं. विधायक ने कहा कि चार जनप्रतिनिधि इस मंडी में हुए अतिक्रमण के साक्षी हैं. दो वर्तमान में सदस्य हैं और दो पूर्व में रह चुके हैं. विधायक के तत्कालीन समय में जो सचिव था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. क्योंकि इस मंडी में बच्चे भी बेचे गए हैं. कोई ऐसा काम नहीं है, जो यहां नहीं हुआ. इसकी पूरी जांच करनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि अतिक्रमण हटाया जाएगा.
जनता परेशान, सरकार कर रही आराम: राज्य विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने प्रदेश में बिजली की स्थिति को लेकर मुदृा उठाते हुए कहा कि सरकार आराम कर रही है, जबकि प्रदेश का किसान और आम आदमी बिजली की कमी से परेशान है. किसान पूरे दिन खेत में काम करता है, तो रात को बिजली नहीं मिलती है. बिजली प्रबंधन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. सरकार ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को इस सीजन में बिजली की उपलब्धता का आंकलन करना चाहिए था. लेकिन सरकार सेाती रही. ग्रिड कॉर्पोरेशन ने सरकार से कहा है कि आप अपना उत्पादन 85 प्रतिशत करो. लेकिन 52 फीसदी भी पूरा नहीं कर पाए. फिर भी सरकार लाखों कनेक्शन देने की बात कर रही है.
इस पर उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हमारा उत्पादन 52 प्रतिशत रहा है. आपके समय 2019 में 49 प्रतिशत रहा. इस पर विपक्ष हंगामे पर उतर आया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जवाब सुनना पड़ेगा. हमारी सरकार में इस वर्ष अप्रैल में 72 प्रतिशत उत्पादन रहा है. मंत्री ने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल की अपेक्षा हमारे कार्यकाल में अधिक उत्पादन हुआ है. आज जो स्थितियां बनी हैं, गत सरकार की नीतियों की वजह से है. आप बैकिंग नहीं करते, तो आज यह समस्या नहीं आती. इस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और वेल में भी आ गए. शून्यकाल में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने प्रदेश में बढ़ते नशे के चलन का मुदृदा उठाया. अमित चांचण ने क्षेत्र में सड़कों का मामला उठाया, जिस पर राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने जवाब भी दिया.