नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार नजदीक है और पुरानी दिल्ली के बाजार, जो इस समय विशेष रूप से व्यस्त रहते हैं, उनकी स्थिति निराशाजनक है. इस सबके बीच चांदनी चौक से लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने 21 अक्टूबर को सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक का मुख्य उद्देश्य सफाई, ट्रैफिक, अतिक्रमण और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना और इन्हें शीघ्रता से सुलझाना है.
बैठक में नगर निगम, पुलिस, जल बोर्ड, शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, बिजली, पीडब्ल्यूडी जैसे विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. सांसद खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि दिवाली के मौके पर पुरानी दिल्ली के बाजारों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए यह आवश्यक है कि सभी विभाग मिलकर एक ठोस रोडमैप तैयार करें और कार्यवाही को युद्ध स्तर पर तुरंत शुरू करें.
सांसद खंडेलवाल ने दिल्ली की AAP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बाजारों को पूरी तरह से छोड़ दिया है. सफाई व्यवस्था अति संतोषजनक नहीं है, और सड़कों पर अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम आम समस्या बन गई है. सुरक्षा के मुद्दे भी गंभीर हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पुरानी दिल्ली, जो व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र है, वह अतिक्रमण, अव्यवस्थित ट्रैफिक और सफाई की कमी से जूझ रही है. चांदनी चौक, सदर बाजार और चावड़ी बाजार जैसे क्षेत्रों की हालत बेहद खराब हो गई है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है.
व्यापारियों और ग्राहकों की परेशानी: वर्तमान स्थिति का व्यापारियों और ग्राहकों पर गहरा असर पड़ा है. अतिक्रमण के कारण व्यापारियों को कारोबारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्राहक भी असुविधा और सुरक्षा की कमी के चलते बाजारों में सही तरीके से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. चूंकि दिवाली का पर्व नजदीक है, बाजारों में अतिरिक्त भीड़ की संभावना है, जिससे समस्याएं और भी गंभीर हो सकती हैं.
समाधान की दिशा में कदम: सांसद खंडेलवाल ने बैठक को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बैठक का प्रमुख उद्देश्य सभी समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी संबंधित विभागों से चर्चा कर एक कार्ययोजना बनाई जाएगी ताकि दिवाली से पहले बाजारों की स्थिति सुधरी जा सके और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा, “दिल्ली के बाजार हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और इनकी सही स्थिति पर ध्यान देना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है. हालात सुधारने की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम होगी.”
सांसद खंडेलवाल की पहल से यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि दिवाली पर बाजारों में खरीदारी के लिए आए ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं और व्यवस्थित माहौल मिले. बैठक विभिन्न विभागों के समन्वय स्थापित करने का एक सार्थक प्रयास है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को त्योहारी सीजन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. समय की मांग है कि पुरानी दिल्ली के इन बाजारों को तत्काल दुरुस्त किया जाए ताकि उनका वैभव और व्यापारिक महत्व बना रह सके.
यह भी पढ़ें- Delhi: ग्रेटर नोएडा में 11 नवंबर से भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजन, शिक्षा क्षेत्र को मिलेगी नई गति