ETV Bharat / state

इजरायल-ईरान तनाव; लखनऊ का परिवार ईरान में फंसा, परिजनों को हो रही सुरक्षा की फिक्र - Israel and Iran tension - ISRAEL AND IRAN TENSION

धार्मिक शिक्षा के लिए ईरान गया था आले हसन, गर्भवती पत्नी और मां भी हैं साथ, जल्द होनी है डिलीवरी

ईरान में  फंसा लखनऊ का परिवार.
ईरान में फंसा लखनऊ का परिवार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 9:02 AM IST

लखनऊ: इजरायल और ईरान के बीच तनावपूर्ण हालात ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों की टेंशन बढ़ा दी है. इससे उनके परिवार भी परेशान हैं. लखनऊ के नखास इलाके के शाहगंज में रहने वाले गुलाम अब्बास का परिवार भी इनमें से एक है. उनका बेटा आले हसन, बहू शीरीं फतिमा और पत्नी अंबर तबस्सम ईरान के कुम शहर में हैं.

गुलाम अब्बास की बहू गर्भवती हैं. उनकी डिलीवरी का समय नजदीक है. ऐसे में परिवार को फिक्र है कि युद्ध की स्थिति इस खुशनुमा मौके पर कोई खलल न डाल दे. गुलाम अब्बास के छोटे बेटे सैयद कुमैल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी चिंता व्यक्त की. कहा कि भाभी गर्भवती हैं. इस समय ईरान में युद्ध की स्थिति बनी हुई है. हालांकि भाई से बात होती है तो वह बताते हैं कि हालात सामान्य हैं.

अपनों को लेकर फिक्रमंद है परिवार. (Video Credit; ETV Bharat)

सैयद ने बताया भाभी को पहला बच्चा होने वाला है. घर में जल्द किलकारियां गूंजने की उम्मीद से सब लोग खुश हैं. फिक्र इस बात की है कि कहीं जंग न छिड़ जाए. हम भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि ईरान में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी का प्रबंध किया जाए.

सैयद कुमैल ने बताया कि अभी उनकी बात एम्बेसी या विदेश मंत्रालय के किसी अधिकारी से नहीं हुई है. मेरी ख्वाहिश है कि हमारे घर के लोग सुरक्षित भारत वापस आ जाएं. गुलाम अब्बास ने बताया कि उनका बेटा पिछले 4 साल से धार्मिक शिक्षा के लिए ईरान में है. अभी वह दो साल और पढ़ाई करेगा. उसकी पत्नी भी उसके साथ ही रह रही है.

पत्नी के गर्भवती होने के बाद बेटे ने अपनी मां को भी बुला लिया था. अब सभी लोग वहीं पर रह रहे हैं. परिवार से बातचीत में हालात सामान्य बताए जाते हैं, लेकिन युद्ध की खबरें और लगातार बढ़ते तनाव से परिवार की फिक्र होने लगती है. वहीं आंकड़ों के मुताबिक इस समय ईरान में लगभग 6000 भारतीय छात्र धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार चिंतित नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बनारस का युवक इजरायल वार जोन में फंसा; घर वालों की चिंता बढ़ी, सरकार से सकुशल वापस लाने की मांग

लखनऊ: इजरायल और ईरान के बीच तनावपूर्ण हालात ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों की टेंशन बढ़ा दी है. इससे उनके परिवार भी परेशान हैं. लखनऊ के नखास इलाके के शाहगंज में रहने वाले गुलाम अब्बास का परिवार भी इनमें से एक है. उनका बेटा आले हसन, बहू शीरीं फतिमा और पत्नी अंबर तबस्सम ईरान के कुम शहर में हैं.

गुलाम अब्बास की बहू गर्भवती हैं. उनकी डिलीवरी का समय नजदीक है. ऐसे में परिवार को फिक्र है कि युद्ध की स्थिति इस खुशनुमा मौके पर कोई खलल न डाल दे. गुलाम अब्बास के छोटे बेटे सैयद कुमैल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी चिंता व्यक्त की. कहा कि भाभी गर्भवती हैं. इस समय ईरान में युद्ध की स्थिति बनी हुई है. हालांकि भाई से बात होती है तो वह बताते हैं कि हालात सामान्य हैं.

अपनों को लेकर फिक्रमंद है परिवार. (Video Credit; ETV Bharat)

सैयद ने बताया भाभी को पहला बच्चा होने वाला है. घर में जल्द किलकारियां गूंजने की उम्मीद से सब लोग खुश हैं. फिक्र इस बात की है कि कहीं जंग न छिड़ जाए. हम भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि ईरान में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी का प्रबंध किया जाए.

सैयद कुमैल ने बताया कि अभी उनकी बात एम्बेसी या विदेश मंत्रालय के किसी अधिकारी से नहीं हुई है. मेरी ख्वाहिश है कि हमारे घर के लोग सुरक्षित भारत वापस आ जाएं. गुलाम अब्बास ने बताया कि उनका बेटा पिछले 4 साल से धार्मिक शिक्षा के लिए ईरान में है. अभी वह दो साल और पढ़ाई करेगा. उसकी पत्नी भी उसके साथ ही रह रही है.

पत्नी के गर्भवती होने के बाद बेटे ने अपनी मां को भी बुला लिया था. अब सभी लोग वहीं पर रह रहे हैं. परिवार से बातचीत में हालात सामान्य बताए जाते हैं, लेकिन युद्ध की खबरें और लगातार बढ़ते तनाव से परिवार की फिक्र होने लगती है. वहीं आंकड़ों के मुताबिक इस समय ईरान में लगभग 6000 भारतीय छात्र धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार चिंतित नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बनारस का युवक इजरायल वार जोन में फंसा; घर वालों की चिंता बढ़ी, सरकार से सकुशल वापस लाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.