ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक छोड़ निकले रोहित ठाकुर को डिप्टी सीएम मनाकर ले गए वापस, बाद में कहा "पहाड़ी आदमी जल्दी भावुक हो जाते हैं" - Himachal Political Crisis

Himachal Congress Govt: क्या हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में सब ठीक चल रहा है ? ये सवाल उन तस्वीरों ने फिर से उठाया है, जो शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान सामने आई. जहां एक मंत्री बैठक को बीच में छोड़कर ही निकल गए और फिर उन्हें मनाकर वापस मीटिंग में लाना पड़ा. हालांकि बाद में हल्के फुल्के अंदाज में रोहित ठाकुर ने कहा कि हम पहाड़ी आदमी हैं जल्दी भावुक हो जाते हैं.

Himachal Political Crisis
Himachal Political Crisis
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 4:24 PM IST

कैबिनेट बैठक बीच में छोड़कर क्यों निकले रोहित ठाकुर ?

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट लगातार जारी है और संकट के बादल हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर लगातार मंडरा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाम कांग्रेस संगठन का विवाद जगजाहिर हो चुका है. जिसके कारण राज्यसभा चुनाव में मिली हार किसी फजीहत से कम नहीं है. इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये हम नहीं बल्कि तस्वीरें कह रही हैं.

कैबिनेट बैठक छोड़कर निकले रोहित ठाकुर

दरअसल शनिवार को शिमला सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट की बैठक हो रही थी और पत्रकार बैठक खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मीटिंग बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गए. इसके कुछ देर बाद ही डिप्टी सीएम मीटिंग हॉल से बाहर निकलते हैं और रोहित ठाकुर को अपने साथ लेकर आते हैं. ये सारी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हुई हैं.

हिमाचल कैबिनेट की बैठक
हिमाचल कैबिनेट की बैठक

क्या रोहित ठाकुर भी नाराज हैं ?

बताया जा रहा है कि रोहित ठाकुर किसी बात से नाराज थे और बैठक बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गए. वैसे तो किसी कैबिनेट बैठक से मंत्री का यूं बाहर निकलना सवाल खड़ा करता है लेकिन जिस संकट से अभी हिमाचल की सुक्खू सरकार घिरी हैं. उस दौर में ये वाक्या बता रहा है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

"पहाड़ी आदमी हैं जल्दी भावुक हो जाते हैं"

हालांकि कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद जब मीडिया ब्रीफिंग की बारी आई तो मीडिया के कैमरों का सामना करने के लिए खुद रोहित ठाकुर ही सामने आ गए. मीडियाकर्मियों की दिलचस्पी कैबिनेट के फैसलों से ज्यादा उनके बैठक छोड़कर बाहर निकलने की वजह जानने में थी. जिसे लेकर सवाल भी हुआ तो रोहित ठाकुर ने सिर्फ इतना कहा कि "हम पहाड़ी आदमी हैं, जल्दी भावुक हो जाते हैं"

राजेंद्र राणा ने उठाए थे सवाल

इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि कैबिनेट बैठक से कुछ घंटे पहले ही पंचकूला के होटल में बैठे राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर विधायकों से अनदेखी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की नहीं सुक्खू और उनके दोस्तों की सरकार चल रही है. जिसमें विधायकों की सुनवाई नहीं होती, उन्हें बेइज्जत किया जाता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सियासी उथल-पुथल के बीच विक्रमादित्य पर टिकी सबकी नजरें, दिल्ली में 'खेला' होने की चर्चा

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू का चिड़िया जैसा दिल, जल्द गिरेगी सरकार: राजेंद्र राणा

कैबिनेट बैठक बीच में छोड़कर क्यों निकले रोहित ठाकुर ?

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट लगातार जारी है और संकट के बादल हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर लगातार मंडरा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाम कांग्रेस संगठन का विवाद जगजाहिर हो चुका है. जिसके कारण राज्यसभा चुनाव में मिली हार किसी फजीहत से कम नहीं है. इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये हम नहीं बल्कि तस्वीरें कह रही हैं.

कैबिनेट बैठक छोड़कर निकले रोहित ठाकुर

दरअसल शनिवार को शिमला सचिवालय में सुक्खू कैबिनेट की बैठक हो रही थी और पत्रकार बैठक खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मीटिंग बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गए. इसके कुछ देर बाद ही डिप्टी सीएम मीटिंग हॉल से बाहर निकलते हैं और रोहित ठाकुर को अपने साथ लेकर आते हैं. ये सारी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हुई हैं.

हिमाचल कैबिनेट की बैठक
हिमाचल कैबिनेट की बैठक

क्या रोहित ठाकुर भी नाराज हैं ?

बताया जा रहा है कि रोहित ठाकुर किसी बात से नाराज थे और बैठक बीच में छोड़कर ही बाहर निकल गए. वैसे तो किसी कैबिनेट बैठक से मंत्री का यूं बाहर निकलना सवाल खड़ा करता है लेकिन जिस संकट से अभी हिमाचल की सुक्खू सरकार घिरी हैं. उस दौर में ये वाक्या बता रहा है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

"पहाड़ी आदमी हैं जल्दी भावुक हो जाते हैं"

हालांकि कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद जब मीडिया ब्रीफिंग की बारी आई तो मीडिया के कैमरों का सामना करने के लिए खुद रोहित ठाकुर ही सामने आ गए. मीडियाकर्मियों की दिलचस्पी कैबिनेट के फैसलों से ज्यादा उनके बैठक छोड़कर बाहर निकलने की वजह जानने में थी. जिसे लेकर सवाल भी हुआ तो रोहित ठाकुर ने सिर्फ इतना कहा कि "हम पहाड़ी आदमी हैं, जल्दी भावुक हो जाते हैं"

राजेंद्र राणा ने उठाए थे सवाल

इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि कैबिनेट बैठक से कुछ घंटे पहले ही पंचकूला के होटल में बैठे राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर विधायकों से अनदेखी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की नहीं सुक्खू और उनके दोस्तों की सरकार चल रही है. जिसमें विधायकों की सुनवाई नहीं होती, उन्हें बेइज्जत किया जाता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सियासी उथल-पुथल के बीच विक्रमादित्य पर टिकी सबकी नजरें, दिल्ली में 'खेला' होने की चर्चा

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू का चिड़िया जैसा दिल, जल्द गिरेगी सरकार: राजेंद्र राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.