लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जल्द ही अयोध्या के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के फेमस व्यंजन उपलब्ध कराएगा. इन स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को आईआरसीटीसी बेहतरीन व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. आईआरसीटीसी की व्यवस्थाएं और देश के अलग-अलग राज्यों के व्यंजन मिलने से श्रद्धालु आईआरसीटीसी के मुरीद हो जाएंगे. श्रद्धालुओं को स्टेशनों पर ठहरने की सस्ती और बेहतर व्यवस्था के साथ ही अलग अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे जिससे वे अन्य राज्यों की डिश का भी स्टेशन पर लुत्फ उठा सकेंगे.
उपलब्ध होंगे देश के सभी राज्यों के लजीज व्यंजन : देश के किसी भी राज्य के पर्यटन स्थल की तुलना में हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. भगवान राम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम अयोध्या में उमड़ रहा है. ऐसे में उनके ठहरने के साथ ही बेहतर खाने पीने की व्यवस्था का जिम्मा आईआरसीटीसी ने आगे बढ़कर लेने का फैसला लिया है. आईआरसीटीसी की तरफ से अयोध्या में श्रद्धालुओं को देश के सभी राज्यों के प्रसिद्ध लजीज व्यंजनों को उपलब्ध करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. स्टेशनों पर फूड प्लाजा बनाए जा रहे हैं. जिन पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के राज्यों के प्रसिद्ध लजीज व्यंजनों का लुत्फ यात्री उठा सकेंगे. दक्षिण भारत के इडली डोसा,सांभर, उत्तपम के साथ ही उत्तर भारत के कश्मीरी दम आलू,यखनी, रोगनजोश, तुकड़िया भात और धाम शामिल होंगे. इसी तरह पूर्वी भारत के मोम चम चम और रसगुल्ला होंगे तो पश्चिम भारत के पूरन पोली, ढोकला, भरवां बैगन, झुणका भाकरी, खमन काकड़ी, चौलाफली, मक्की पनीर पकौड़ा,पापड़ की सब्जी, कोरिस पाऊ जैसे व्यंजन शामिल होंगे.
स्टेशन के रिटायरिंग रूम में मिलेंगे सस्ती दरों पर बिस्तर : दूरदराज से ट्रेन से यात्रा कर यात्री अयोध्या पहुंचेंगे तो उन्हें ठहरने की भी बेहतर व्यवस्था चाहिए होगी. लिहाजा, ट्रेन से उतरते ही वह स्टेशन पर ही आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम में अपने लिए बेड बुक कर सकेंगे. सैकड़ो बेड्स की डॉरमेट्री आईआरसीटीसी अयोध्या के स्टेशनों पर तैयार कर रहा है. अयोध्या के होटलों की तुलना में डॉरमेट्री में बेड बुक करने का खर्च भी कम आएगा और यह काफी आरामदायक भी होंगे. श्रद्धालु आईआरसीटीसी की इस व्यवस्था को भी जरूर पसंद करेंगे, ऐसा दवा आईआरसीटीसी की तरफ से किया जा रहा है.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि अयोध्या में जो नई बिल्डिंग कमीशन हुई है उसमें एक रिटायरिंग रूम और दो फूड प्लाजा बनाए जा रहे हैं. एक टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है. इस पर पर्यटक अयोध्या में घूमने टहलने की जानकारी ले सकेंगे. रिटायरिंग रूम बनाया जा रहा है जिसमें 200 से 300 लोगों के ठहरने की सुविधा होगी. डॉरमेट्री में बंक बेड की व्यवस्था की जा रही है. एक ही जगह पर नीचे ऊपर दो बेड हो जाएंगे. खानपान की व्यवस्था की बात की जाए तो देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजन यहां पर मिलेंगे. दक्षिण भारत के जो व्यंजन है इडली, डोसा और उपमा जैसे व्यंजन मिलेंगे. पश्चिम और उत्तर भारत के जो भी सभी फेमस व्यंजन है वह सब उपलब्ध होंगे.