भोपाल: इंडियन रेलवे काफी किफायती दरों पर एमपी के लोगों को धार्मिक यात्राएं कराने जा रहा है. इसके लिए इंदौर से दो भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इसमें यात्रियों को काफी कम किराए पर 5 धार्मिक स्थलों की यात्राएं कराई जाएंगी. पहली ट्रेन 4 सितंबर और दूसरी ट्रेन 20 सितंबर को इंदौर से धार्मिक स्थलों के लिए रवाना होगी.
18,200 रुपये में करें दक्षिण दर्शन यात्रा
पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 4 सितंबर को दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन एमपी के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और नागपुर होते हुए जाएगी. जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं. 9 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसमें स्लीपर के लिए 18,200, थर्ड एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 30,250 और सेकंड एसी के लिए 40,000 रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा.
17,200 रुपये में पुरी, काशी और गया के दर्शन
दूसरी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 20 सितंबर को पुरी, गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन एमपी के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर जाएगी. 9 रात और 10 दिन की इस यात्रा में पुरी, गंगा सागर, गया, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को स्लीपर क्लास के लिए 17,200, थर्ड एसी के लिए 37,750 और सेकंड एसी के लिए 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को विशेष तौर पर धार्मिक और पर्यटन क्षेत्रों की यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इन धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले यात्रियों को विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की सुविधा, यात्रा में टूर एस्कार्ट्स, यात्रा बीमा, आन बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधा मिलेगी.'
यहां पढ़ें... दीवाली के 4 महीने पहले ट्रेनों में हाउस फुल, इन ट्रेनों में बुकिंग बंद, दशहरा छठ पर क्या है ऑपशन |
गया में पिंडदान करने वालों के लिए पंडा भी तय
अधिकारियों ने बताया कि 20 सितंबर को चलने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 26 सितंबर को गया पहुंचेगी. जो लोग पिंडदान करना चाहते हैं, उनको पूरी व्यवस्था दी जाएगी, इसके लिए गया के कलेक्टर से भी सहयोग मांगा गया है. वहीं गया में पंडा पिंडदान के लिए अधिक पैसा भी नहीं ले सकेंगे. इसके लिए पहले से ही पंडों को तय कर लिया गया है. केवल 550 रुपये में आप अपने परिजनों का पिंडदान कर सकेंगे.