ETV Bharat / state

इलेक्शन के बीच यूपी में चार आईपीएस का ट्रांसफर, पीवी रामाशास्त्री बने डीजी कारागार प्रशासन - IPS transfer in UP - IPS TRANSFER IN UP

उत्तर प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों (IPS Transfer in UP) के दायित्वों और जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है. इसमें पीवी रामाशास्त्री डीजी जेल व एसएन साबत को सीबीसीआईडी का मुखिया बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 12:55 PM IST

लखनऊ : यूपी में मंगलवार को चार आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उनके दायित्व क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया. इस कड़ी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए पीवी रामाशास्त्री को डीजी कारागार प्रशासन बनाया गया है. पीवी रामशास्त्री इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात रहे. इसके अलावा डीजी कारागार प्रशासन एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन. रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरूप को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है.

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दो अफसरों को तैनाती दी गई है. केंद्र में एडीजी बीएसएफ जैसे कई अहम पदों पर तैनात रहे यूपी कैडर के आईपीएस अफसर पीवी रामशास्त्री को जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें डीजी कारागार प्रशासन एव सुधार सेवाएं का प्रभार दिया गया है. वहीं एसएन साबत को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है. इससे पहले एसएन साबत डीजी कारागार प्रशासन एव सुधार सेवाएं थे.




इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन. रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है. साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरूप को फिहलाह पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें अहम तैनाती दी जा सकती है. चुनाव के बीच आईपीएस अधिकारियों के दायित्यों में फेरबदल और ट्रांसफर को लेकर महकमे कई तरह की चर्चा है.

लखनऊ : यूपी में मंगलवार को चार आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उनके दायित्व क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया. इस कड़ी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए पीवी रामाशास्त्री को डीजी कारागार प्रशासन बनाया गया है. पीवी रामशास्त्री इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात रहे. इसके अलावा डीजी कारागार प्रशासन एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन. रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरूप को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है.

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दो अफसरों को तैनाती दी गई है. केंद्र में एडीजी बीएसएफ जैसे कई अहम पदों पर तैनात रहे यूपी कैडर के आईपीएस अफसर पीवी रामशास्त्री को जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें डीजी कारागार प्रशासन एव सुधार सेवाएं का प्रभार दिया गया है. वहीं एसएन साबत को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है. इससे पहले एसएन साबत डीजी कारागार प्रशासन एव सुधार सेवाएं थे.




इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन. रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है. साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरूप को फिहलाह पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें अहम तैनाती दी जा सकती है. चुनाव के बीच आईपीएस अधिकारियों के दायित्यों में फेरबदल और ट्रांसफर को लेकर महकमे कई तरह की चर्चा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में आठ IPS के तबादले, लखनऊ और वाराणसी जोन के एडीजी बदले

यह भी पढ़ें : UP IPS Transfer: अपर्णा रजत एसपी कासगंज व कलानिधि नैथानी बने DIG झांसी, 11 जिलों के कप्तान बदले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.