ETV Bharat / state

दुबई से चल रहा IPL सट्टा कारोबार, कई APP की मदद से भारतीयों को लगाया जा रहा चूना - IPL betting Dubai to UP - IPL BETTING DUBAI TO UP

दुबई में बैठकर यूपी में IPL का सट्टा कारोबार चलाया जा रहा था. इसके साथ ही कई एप्स के जरिए भारतीयों को चुना लगाया जा रहा था. यूपी एसटीएफ की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:50 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने महादेव बुक और अन्य गेमिंग और बेटिंग एप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो जैसे गेम खिलाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी प्री एक्टिव कॉरपोरेट सिम दुबई भेजते थे और फिर उन्ही सिम के जरिए इन गेम से लोगों से अरबों की ठगी होती थी.

एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया, कि गुरुवार को विभूतिखंड इलाके से देवरिया के अभय सिंह और संजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ मे इंडिया हेड अभय सिंह ने बताया, कि उसने वर्ष 2021 में इंटर पास किया. उसी दौरान दुबई में रहने वाले उसकी बुआ के बेटे अभय सिंह ने उसे बताया कि यदि वह गांव के लोगों के नाम से सिम खरीद कर दुबई भेजता है, तो उसे 25 हजार सेलरी और 500 रुपये प्रति सिम दिया जाएगा. इसके बाद उसने ये काम शुरू कर दिया और दो वर्ष में उसकी सैलरी 75 हजार रुपये कर दी गई. इसके अलावा उसने 32 कंपनियों के नाम भी कॉरपोरेट सिम एक्टिव करवा कर दुबई भेजे थे. जिसका इस्तमाल व्हाट्सएप, टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए किया जाता था.

इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद पुलिस ने IPL में सट्टा लगवाने वाले दो सटाेरियों को किया गिरफ्तार - Ipl Betting In Farrukhabad

अन्ना बुक, फेयर प्ले समेत कई बेटिंग एप के जरिए हो रही ठगी: आरोपी अभय ने बताया, कि इसी दौरान ईडी की नजर हम लोगों पर पड़ी, तो उन्होंने उसका बैक अकाउंट फ्रीज करवा दिया और ऑनलाइन बेटिंग करने वाली कंपनी महादेव एप को बैन कर दिया. जिसके बाद इन लोगों ने रेड्डी अन्ना बुक, फेयर प्ले, लोटस 365, मैजिकविन, गोल्डन 444, दमन बुक, विनबज्ज और आईपीएलविन 365 के नाम से हम लोगों द्वारा कई Gaming/ Betting App चलाना शुरू कर दिया. जिसकी फ्रेंचाइजी पूरे देश में दी जाती है.

फ्रेंचाइजी लेने वाले प्रमोटर को देते है 80% कमीशन: आरोपी ने एसटीएफ को बताया, कि जो भी हमारी ब्रांच चलाते है ठगी से आये रूपये में से 80 फीसदी महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और पिंटू को भारतीय खातों में ट्रांसफर करते है. महादेव बुक एप के माध्यम से किये गये घोटाले की जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है. हमारी कम्पनियों में काम करने के लिए लगभग 10000-12000 कर्मचारी भारत से दुबई गए हुए हैं, जो गेमिंग एप के बैंक एकाउंट, व्हाट्सएप/टेलीग्राम एकाउंट और अन्य सर्विस देखते हैं. इस समय आईपीएल चल रहा है. जिसमें प्रतिदिन भारत से लाखों लोग, हम लोगों द्वारा बनाये गये टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों करोड रुपए का अवैध सट्टा लगाते है.

यह भी पढ़े-सट्टा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों की चार करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने महादेव बुक और अन्य गेमिंग और बेटिंग एप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो जैसे गेम खिलाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी प्री एक्टिव कॉरपोरेट सिम दुबई भेजते थे और फिर उन्ही सिम के जरिए इन गेम से लोगों से अरबों की ठगी होती थी.

एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया, कि गुरुवार को विभूतिखंड इलाके से देवरिया के अभय सिंह और संजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ मे इंडिया हेड अभय सिंह ने बताया, कि उसने वर्ष 2021 में इंटर पास किया. उसी दौरान दुबई में रहने वाले उसकी बुआ के बेटे अभय सिंह ने उसे बताया कि यदि वह गांव के लोगों के नाम से सिम खरीद कर दुबई भेजता है, तो उसे 25 हजार सेलरी और 500 रुपये प्रति सिम दिया जाएगा. इसके बाद उसने ये काम शुरू कर दिया और दो वर्ष में उसकी सैलरी 75 हजार रुपये कर दी गई. इसके अलावा उसने 32 कंपनियों के नाम भी कॉरपोरेट सिम एक्टिव करवा कर दुबई भेजे थे. जिसका इस्तमाल व्हाट्सएप, टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए किया जाता था.

इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद पुलिस ने IPL में सट्टा लगवाने वाले दो सटाेरियों को किया गिरफ्तार - Ipl Betting In Farrukhabad

अन्ना बुक, फेयर प्ले समेत कई बेटिंग एप के जरिए हो रही ठगी: आरोपी अभय ने बताया, कि इसी दौरान ईडी की नजर हम लोगों पर पड़ी, तो उन्होंने उसका बैक अकाउंट फ्रीज करवा दिया और ऑनलाइन बेटिंग करने वाली कंपनी महादेव एप को बैन कर दिया. जिसके बाद इन लोगों ने रेड्डी अन्ना बुक, फेयर प्ले, लोटस 365, मैजिकविन, गोल्डन 444, दमन बुक, विनबज्ज और आईपीएलविन 365 के नाम से हम लोगों द्वारा कई Gaming/ Betting App चलाना शुरू कर दिया. जिसकी फ्रेंचाइजी पूरे देश में दी जाती है.

फ्रेंचाइजी लेने वाले प्रमोटर को देते है 80% कमीशन: आरोपी ने एसटीएफ को बताया, कि जो भी हमारी ब्रांच चलाते है ठगी से आये रूपये में से 80 फीसदी महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और पिंटू को भारतीय खातों में ट्रांसफर करते है. महादेव बुक एप के माध्यम से किये गये घोटाले की जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है. हमारी कम्पनियों में काम करने के लिए लगभग 10000-12000 कर्मचारी भारत से दुबई गए हुए हैं, जो गेमिंग एप के बैंक एकाउंट, व्हाट्सएप/टेलीग्राम एकाउंट और अन्य सर्विस देखते हैं. इस समय आईपीएल चल रहा है. जिसमें प्रतिदिन भारत से लाखों लोग, हम लोगों द्वारा बनाये गये टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों करोड रुपए का अवैध सट्टा लगाते है.

यह भी पढ़े-सट्टा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों की चार करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.