ETV Bharat / state

धर्मशाला पहुंची आरसीबी की टीम, नौ मई को पंजाब किंग्स से करो या मरो मैच में होगी भिड़ंत - IPL 2024 Punjab King vs RCB Match - IPL 2024 PUNJAB KING VS RCB MATCH

Punjab King VS Royal Challengers Bangalore: पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला नौ मई को धर्मशाला के अंतराष्ट्रीय किक्रेट मैदान में खेला जाना है. पंजाब की टीम पहले से ही धर्मशाला में मौजूद है. वहीं आरसीबी की टीम भी मैच से पहले मैदान में पसीने बहाते हुए नजर आएगी.

IPL 2024 Punjab King vs RCB Match
कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची आरसीबी की टीम (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 3:41 PM IST

Updated : May 6, 2024, 4:30 PM IST

आरसीबी की टीम का कांगड़ा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत (वीडियो- ईटीवी भारत)

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सोमवार सुबह एक स्पेशल विमान के जरिए कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एचपीसीए के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया. इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच धर्मशाला की ओर रवाना कर दिया गया.

इस दाैरान प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखे. हालांकि, विराट कोहली के नहीं आने से कई प्रशंसक मायूस नजर आए. वहीं बताया जा रहा है कि विराट कोहली कल धर्मशाला पहुंच सकते हैं. वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम शाम 05 बजे से लेकर 08 बजे तक धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भी भाग लेगी.

गौरतलब है कि 09 मई को खेले जाने वाले इस मैच को लेकर भी एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के साथ एचपीसीए द्वारा जल्द ही इस मैच को देखने के लिए ऑफ लाइन टिकट काउंटर भी लगा दिया जाएगा, जहां से क्रिकेट प्रेमी मैच को देखने के लिए टिकट ले सकते है.

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होने वाला ये मुकाबाला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. दोनों में से जो भी टीम इस मैच में हारेगी वो प्लेऑफ की दौर से बाहर हो जाएगी. इस कारण दोनों टीमे जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है. दोनों टीमों की बात की जाए तो पेपर पर पंजाब किंग्स ज्यादा मजबूत दिखती है.

वहीं आकड़ों की बात करे तो आरसीबी ने पंजाब को पिछले मुकाबले में पटखनी दी है. वहीं आरसीबी ने अपने लास्ट के तीन मैचों में सफलता हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स अपने दो मैच लगातार जितने के बाद पिछला मैच चेन्नई से गवांकर जीत का लय खो चुकी है. ऐसे में अब दोनों के बीच होने वाला मुकाबला रोमांचक लग रहा है. दोनों टीमों के लिए जीत महत्वपूर्ण है. हारने वाली टीम के लिए आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, सपना ही रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब Vs चेन्नई की मैच को लेकर उत्साहित दिखे दर्शक, सुबह से ही टिकट को लेकर लगे लंबी लाइन में

आरसीबी की टीम का कांगड़ा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत (वीडियो- ईटीवी भारत)

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सोमवार सुबह एक स्पेशल विमान के जरिए कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एचपीसीए के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया. इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच धर्मशाला की ओर रवाना कर दिया गया.

इस दाैरान प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखे. हालांकि, विराट कोहली के नहीं आने से कई प्रशंसक मायूस नजर आए. वहीं बताया जा रहा है कि विराट कोहली कल धर्मशाला पहुंच सकते हैं. वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम शाम 05 बजे से लेकर 08 बजे तक धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भी भाग लेगी.

गौरतलब है कि 09 मई को खेले जाने वाले इस मैच को लेकर भी एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के साथ एचपीसीए द्वारा जल्द ही इस मैच को देखने के लिए ऑफ लाइन टिकट काउंटर भी लगा दिया जाएगा, जहां से क्रिकेट प्रेमी मैच को देखने के लिए टिकट ले सकते है.

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होने वाला ये मुकाबाला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. दोनों में से जो भी टीम इस मैच में हारेगी वो प्लेऑफ की दौर से बाहर हो जाएगी. इस कारण दोनों टीमे जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है. दोनों टीमों की बात की जाए तो पेपर पर पंजाब किंग्स ज्यादा मजबूत दिखती है.

वहीं आकड़ों की बात करे तो आरसीबी ने पंजाब को पिछले मुकाबले में पटखनी दी है. वहीं आरसीबी ने अपने लास्ट के तीन मैचों में सफलता हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स अपने दो मैच लगातार जितने के बाद पिछला मैच चेन्नई से गवांकर जीत का लय खो चुकी है. ऐसे में अब दोनों के बीच होने वाला मुकाबला रोमांचक लग रहा है. दोनों टीमों के लिए जीत महत्वपूर्ण है. हारने वाली टीम के लिए आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, सपना ही रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब Vs चेन्नई की मैच को लेकर उत्साहित दिखे दर्शक, सुबह से ही टिकट को लेकर लगे लंबी लाइन में

Last Updated : May 6, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.