लखनऊ: आज राजधानी के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल मैच होना है. ऐसे में राजधानी पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. इसके अलावा स्टेडियम के आसपास नो पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ी करने वालों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि, आज आईपीएल मैच की वजह से शहीद पथ पर वाहनों की संख्या काफी अधिक रहेगी. लिहाजा स्टेडियम के पार्किंग में जाने के लिए वाहनों को अहिमामऊ चौराहे से होकर जाना पड़ेगा. ऐसे में इकाना स्टेडियम में जाने के लिए शाहिद पद के साथ-साथ अर्जुनगंज/केंट वाले रास्ते का भी उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा जिस व्यक्ति को स्टेडियम में या अहिमामाऊ और इसके आसपास के क्षेत्र में नहीं जाना है. बल्कि एयरपोर्ट या कानपुर नगर या एक्सप्रेसवे की तरफ जाना है तो वह शहीद पथ की बजाए लखनऊ शहर के अंदर होकर जा सकता है.
इसे भी पढ़े-आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव के लिए बुरी खबर, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे मैच - Mayank Yadav Injured
एडीसीपी ने कहा कि इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच को देखते हुए यातायात संबंधी निम्न नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. शहीद पथ पर कहीं भी वाहन रोकना सख्त प्रतिबंधित रहेगा. स्टेडियम जाने वाला कोई भी वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर 1 किलोमीटर आगे जाकर HCL तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क होगा. अहिमामऊ चौराहे से डायल 112 की तरफ मुड़ने का प्रयास न करें. क्योंकि उस सर्विस रोड पर कोई भी पार्किंग नहीं है.
जिन गाड़ियों को पार्किंग में पार्क करने की आवश्यकता नहीं है, अर्थात ओला, उबर, टेंपो, ऑटो आदि वह पिक एंड ड्रॉप के लिए डायल 112 या शिशु अस्पताल वाली सर्विस रोड का प्रयोग कर सकते हैं. निर्धारित पार्किंग को छोड़कर सड़क पर कहीं भी इधर-उधर अथवा पलासिया चौराहे के आसपास सड़क पर वाहन पार्क करने पर क्रेन से हटा दिया जाएगा और 1100 रुपये का चालान काटा जाएगा.