ETV Bharat / state

आईपीएल मुकाबले के लिए दो मई को धर्मशाला पहुंचेगी किंग्स इलेवन पंजाब, 11 मई तक पर्यटकों के लिए स्टेडियम रहेगा बंद - IPL 2024 - IPL 2024

IPL 2024: हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला किक्रेट स्टेडियम में 05 मई को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर तैयारियां चल रही है. वहीं मुकाबला किंग्स 11 पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है. ये स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड है.

IPL 2024 Kings XI Punjab reach Dharamshala on 2nd May 2 stadium closed for tourists till May 11
आईपीएल मुकाबले के लिए दो मई को धर्मशाला पहुंचेगी किंग्स इलेवन पंजाब
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 9:02 AM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए टीमों का आना 02 मई से शुरू हो जाएगा. वहीं एचपीसीए की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 28 अप्रैल से स्टेडियम को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. मैचों की तैयारियों में एचपीसीए जुटा हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को बीसीसीआई, पंजाब किंग्स इलेवन और एचपीसीए की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई.

गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में 05 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स, जबकि 09 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर बंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. मैच के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 02 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 03 मई को धर्मशाला पहुंचेगी.
वहीं रॉयल चैलेंजर बंगलुरु की टीम 06 या 07 मई को धर्मशाला पहुंचेगी. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों सहित बाहरी राज्यों से लोगों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट के बारे में लगातार जानकारी मांगी जा रही है. वहीं पंजाब किंग्स इलेवन ने टिकट बिक्री के लिए कंपनी को अधिकृत किया है.

11 मई तक पर्यटकों के लिए स्टेडियम बंद
धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल मैचों की तैयारियां चल रही हैं. साथ ही निर्माण कार्य भी चल रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए एचपीसीए ने 28 अप्रैल से स्टेडियम को पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. 28 अप्रैल से 11 मई तक स्टेडियम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

एचपीसीए निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि पंजाब किंग्स इलेवन का धर्मशाला स्टेडियम होम ग्राउंड है. मैचों को लेकर शनिवार को बीसीसीआई, पंजाब किंग्स इलेवन और एचपीसीए की बैठक हुई. टिकट बिक्री के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से कंपनी अधिकृत की गई है तथा कंपनी द्वारा टिकट बिक्री की जा रही है. कंपनी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से टिकटें बेची जा रही हैं.

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए टीमों का आना 02 मई से शुरू हो जाएगा. वहीं एचपीसीए की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 28 अप्रैल से स्टेडियम को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. मैचों की तैयारियों में एचपीसीए जुटा हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को बीसीसीआई, पंजाब किंग्स इलेवन और एचपीसीए की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई.

गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में 05 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स, जबकि 09 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर बंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. मैच के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 02 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 03 मई को धर्मशाला पहुंचेगी.
वहीं रॉयल चैलेंजर बंगलुरु की टीम 06 या 07 मई को धर्मशाला पहुंचेगी. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों सहित बाहरी राज्यों से लोगों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट के बारे में लगातार जानकारी मांगी जा रही है. वहीं पंजाब किंग्स इलेवन ने टिकट बिक्री के लिए कंपनी को अधिकृत किया है.

11 मई तक पर्यटकों के लिए स्टेडियम बंद
धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल मैचों की तैयारियां चल रही हैं. साथ ही निर्माण कार्य भी चल रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए एचपीसीए ने 28 अप्रैल से स्टेडियम को पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. 28 अप्रैल से 11 मई तक स्टेडियम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

एचपीसीए निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि पंजाब किंग्स इलेवन का धर्मशाला स्टेडियम होम ग्राउंड है. मैचों को लेकर शनिवार को बीसीसीआई, पंजाब किंग्स इलेवन और एचपीसीए की बैठक हुई. टिकट बिक्री के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से कंपनी अधिकृत की गई है तथा कंपनी द्वारा टिकट बिक्री की जा रही है. कंपनी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से टिकटें बेची जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.