ETV Bharat / state

5 दिन सरिस्का में केवल घूमेंगे निवेशक, पहले से बुकिंग करा चुके पर्यटकों को ही मिलेगी एंट्री - राइजिंग राजस्थान समिट 2024

राइजिंग राजस्थान में भाग लेने वाले निवेशक सरिस्का घूम सकेंगे. ऐसे में पहले से बुकिंग करा चुके पर्यटकों को ही यहां एंट्री मिलेगी.

RISING RAJASTHAN SUMMIT 2024
5 दिन सरिस्का में केवल घूमेंगे निवेशक (ETV BHARAT ALWAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 5:26 PM IST

अलवर : राइजिंग राजस्थान में भाग लेने वाले देश-दुनिया के निवेशक सरिस्का टाइगर रिजर्व घूम सकेंगे. इन दिनों सामान्य पर्यटकों को सरिस्का घूमने की अनुमति नहीं होगी. केवल पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा चुके पर्यटकों को सफारी में प्रवेश की अनुमति होगी. राइजिंग राजस्थान समिट में आने वाले डेलिगेट्स को राजस्थान के वन्यजीव क्षेत्र से रुबरु कराने के लिए प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सफारी करवाई जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को भी बंद किया गया है.

सरिस्का टाइगर रिजर्व के सहायक वन संरक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सरिस्का में सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग बंद की गई है. इस दौरान सिर्फ वही पर्यटक सफारी कर पाएंगे, जिन्होंने 5 दिसंबर से पहले बुकिंग कराई होगी. सरिस्का में बड़ी संख्या में पर्यटक रोजाना सफारी के लिए पहुंचते हैं, लेकिन राइजिंग राजस्थान में देश-विदेश के निवेशकों के भाग लेने के चलते सरिस्का में 25 जिप्सी को 7 से 12 दिसंबर तक रिजर्व रखा गया है. यह जिप्सिया राइजिंग राजस्थान समिट के डेलिगेट्स के भ्रमण के लिए रिजर्व है.

इसे भी पढ़ें - नए साल मनाने सरिस्का पहुंच रहे पर्यटक, ऑफलाइन एंट्री नहीं मिलने से मायूसी लगती है हाथ

उन्होंने बताया कि अभी 12 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया गया है. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए आने वाले निवेशक टाइगर रिजर्व सरिस्का में भी सफारी करेंगे. इसके लिए वन विभाग की ओर से 6 दिन के लिए पर्यटकों के लिए सफारी बंद की गई है.

12 दिसंबर के बाद शुरू होगी सफारी : उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर के बाद पर्यटक सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी आनंद ले सकेंगे. इसके लिए अभी से पर्यटक 12 तारीख के बाद अपने सफारी के स्लॉट बुक करवा सकते है. जिससे कि वे आने वाले समय में आसानी से सफारी का आनंद उठा सके. कारण है कि दिसंबर व जनवरी माह में पर्यटक बड़ी संख्या में टाइगर रिजर्व सरिस्का में सफारी के लिए पहुंचते हैं. इस कारण कई बार स्लॉट बुक नहीं होने के चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें - सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए सर्विलांस टावर देखरेख के मोहताज, एक चौथाई ही कर रहे काम

बफर जोन में ले सकते हैं सफारी का आनंद : सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में इन दिनों पर्यटकों की सफारी पर कोई रोक नहीं है. इस रेंज में 6 टाइगर है. वहीं इस रेंज में भी पर्यटकों के लिए दो जोन बनाए गए है. इसमें एक जोन बारा लिवारी, निमलीजोहड़ी का है, तो दूसरा जोन बाला किला की तरफ है. बफर रेंज के बाला किला वाले जोन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक किले का दीदार करने भी जाते है. बफर रेंज में सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को बाघिन एसटी 2302 की अच्छी साइटिंग हुई है.

बाघों की हो रही साइटिंग : सरिस्का टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन से ही बाघों की अच्छी साइटिंग हो रही है. इसी के चलते लगातार शाम की पारी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, वीकेंड पर दोनों ही पारियों में पर्यटक सफारी का आनंद के लिए पहुंचते हैं, जिसके चलते हैं सरिस्का पर्यटकों से गुलजार रहता है.

अलवर : राइजिंग राजस्थान में भाग लेने वाले देश-दुनिया के निवेशक सरिस्का टाइगर रिजर्व घूम सकेंगे. इन दिनों सामान्य पर्यटकों को सरिस्का घूमने की अनुमति नहीं होगी. केवल पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा चुके पर्यटकों को सफारी में प्रवेश की अनुमति होगी. राइजिंग राजस्थान समिट में आने वाले डेलिगेट्स को राजस्थान के वन्यजीव क्षेत्र से रुबरु कराने के लिए प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सफारी करवाई जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को भी बंद किया गया है.

सरिस्का टाइगर रिजर्व के सहायक वन संरक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सरिस्का में सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग बंद की गई है. इस दौरान सिर्फ वही पर्यटक सफारी कर पाएंगे, जिन्होंने 5 दिसंबर से पहले बुकिंग कराई होगी. सरिस्का में बड़ी संख्या में पर्यटक रोजाना सफारी के लिए पहुंचते हैं, लेकिन राइजिंग राजस्थान में देश-विदेश के निवेशकों के भाग लेने के चलते सरिस्का में 25 जिप्सी को 7 से 12 दिसंबर तक रिजर्व रखा गया है. यह जिप्सिया राइजिंग राजस्थान समिट के डेलिगेट्स के भ्रमण के लिए रिजर्व है.

इसे भी पढ़ें - नए साल मनाने सरिस्का पहुंच रहे पर्यटक, ऑफलाइन एंट्री नहीं मिलने से मायूसी लगती है हाथ

उन्होंने बताया कि अभी 12 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया गया है. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए आने वाले निवेशक टाइगर रिजर्व सरिस्का में भी सफारी करेंगे. इसके लिए वन विभाग की ओर से 6 दिन के लिए पर्यटकों के लिए सफारी बंद की गई है.

12 दिसंबर के बाद शुरू होगी सफारी : उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर के बाद पर्यटक सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी आनंद ले सकेंगे. इसके लिए अभी से पर्यटक 12 तारीख के बाद अपने सफारी के स्लॉट बुक करवा सकते है. जिससे कि वे आने वाले समय में आसानी से सफारी का आनंद उठा सके. कारण है कि दिसंबर व जनवरी माह में पर्यटक बड़ी संख्या में टाइगर रिजर्व सरिस्का में सफारी के लिए पहुंचते हैं. इस कारण कई बार स्लॉट बुक नहीं होने के चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें - सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए सर्विलांस टावर देखरेख के मोहताज, एक चौथाई ही कर रहे काम

बफर जोन में ले सकते हैं सफारी का आनंद : सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में इन दिनों पर्यटकों की सफारी पर कोई रोक नहीं है. इस रेंज में 6 टाइगर है. वहीं इस रेंज में भी पर्यटकों के लिए दो जोन बनाए गए है. इसमें एक जोन बारा लिवारी, निमलीजोहड़ी का है, तो दूसरा जोन बाला किला की तरफ है. बफर रेंज के बाला किला वाले जोन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक किले का दीदार करने भी जाते है. बफर रेंज में सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को बाघिन एसटी 2302 की अच्छी साइटिंग हुई है.

बाघों की हो रही साइटिंग : सरिस्का टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन से ही बाघों की अच्छी साइटिंग हो रही है. इसी के चलते लगातार शाम की पारी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, वीकेंड पर दोनों ही पारियों में पर्यटक सफारी का आनंद के लिए पहुंचते हैं, जिसके चलते हैं सरिस्का पर्यटकों से गुलजार रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.