बाड़मेर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत बुधवार को बाड़मेर में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में निवेशकों, उद्यमियों एवं व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान 115 उद्यमियों ने बाड़मेर जिले में 2200 करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौतों (एमओयू ) पर साइन किए. यह समिट उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के. विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई. इससे पहले अतिथियों ने जिले के प्रमुख उद्यमों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों के उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
इस दौरान निवेशकों, उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा सोलर प्लांट, होटल एवं रिसोर्ट, चिकित्सा, मॉल, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बॉयोफ्यूल, कृषि संसाधन, शिक्षा, उद्योग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, ऑटोमोबाइल्स और डेयरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू साइन किए गए.
पढ़ें: राइजिंग राजस्थान: जैसलमेर में हुई इन्वेस्टर्स मीट, 25 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के हुए एमओयू
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने बताया कि विकसित राजस्थान और युवाओं को नई दिशा देने लिए राइजिंग राजस्थान के तहत देश ही नहीं, बल्कि विदेश की धरती से भी नए नए उद्योग लाकर स्थापित करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिट के दौरान 115 उद्यमियों ने बाड़मेर जिले में 2200 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू किए गए.
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि पिछली बार समिट की तुलना में इस बार कई गुना ज्यादा एमओयू साइन किए गए हैं. सरकार की मंशा के अनुरूप जिला स्तरीय समिट जिले में निवेश बढ़ाने के साथ युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
2200 करोड़ के निवेश के लिए एमओयूः इस समिट में 115 उद्यमियों ने जिला प्रशासन के साथ 2200 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू किया. इनमें सर्वाधिक निवेश के लिए किशोरसिंह कानोड़ ने 1225 करोड़ का एमओयू किया. इसमें 1000 करोड़ का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर, कृषि विश्वविद्यालय के लिए 200 करोड़ एवं 25 करोड़ होटल निर्माण के लिए किए गए. इसके अलावा मैसर्स तनसिंह चौहान की ओर से जोगेन्द्रसिंह चौहान ने 171 करोड़, कैलाश मेहता ने 161 करोड़, जेएसडब्ल्यू की ओर से 28 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इस समिट में विधायक आदूराम मेघवाल, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, एसपी नरेंद्रसिंह मीणा, जिला परिषद के सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही.